Monsoon songs : बारिश के मौसम में बॉलीवुड के ये गीत आपको कर देंगे दीवाना

बारिश की बूंदों को देखकर बारिश के चाहने वाले लोगों का मन तो मयूर की तरह झूमने लगता है। बॉलीवुड ने भी बारिश को हर संभव भुनाया है। बॉलीवुड में बारिश को लेकर बहुत से रोमांटिक गीत हैं जो काफी प्रचलित हुए।

न्यूज़ मनोरंजन

बारिश की पहली ही बौछार से जहां तेज धूप से जलती धरती सोंधी सोंधी खुशबू से महक उठती है। वहीं बारिश की बूंदों को देखकर बारिश के चाहने वाले लोगों का मन तो मयूर की तरह झूमने लगता है। बॉलीवुड ने भी बारिश को हर संभव भुनाया है। बॉलीवुड में बारिश को लेकर बहुत से रोमांटिक गीत हैं जो काफी प्रचलित हुए। सिटीस्पाइडी में हम आपके लिए हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ मशहूर गीत जिन्हें सुनकर इस बारिश आप झूमने पर मजबूर हो जाएंगे।

इक लड़की भीगी भागी सी (चलती का नाम गाड़ी, 1958)

बॉलीवुड का यह मशहूर गाना चलती का नाम गाड़ी फिल्म से है। यह गीत किशोर कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया है। ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के जमाने में इस गीत को काफी सुंदर ढंग से फिल्माया गया है।

अल्लाह मेघ दे पानी दे, पानी दे गुड़धानी दे (पलकों की छांव, 1977)

यह गीत सुनने में ऐसा लगता है जैसे कोई इबादत कर रहा हो। 1977 में आई फिल्म पलकों की छांव फिल्म का यह गीत गुलजार ने लिखा था।

बरसों रे मेघा, मेघा बरसो रे (गुरु, 2007)

इस गीत में ऐश्वर्या राय बारिश में अटखेलियां करती हुई नजर आती हैं। यह गीत श्रेया घोषाल ने गाया है। गीत को लिखा है गुलजार ने और म्युजिक दिया है ए आर रहमान ने।

प्यार हुआ इकरार हुआ (श्री 420, 1955)

 

बारिश के मौसम में सर्वाधिक पंसद किया जाने वाला ये रूमानी गीत आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। राजकपूर और नरगिस पर फिल्माये इस गीत की रचना मशहूर गीतकार शैलेन्द्र ने की थी।

बरखा बहार आई, रस की फुहार लाई (परख, 1960)

बारिश के मौसम में यह गीत अनायास ही लोगों की जुबान पर आ जाता है। परख फिल्म का यह गीत साधना और बसंत चौधरी पर फिल्माया गया है।

रिम झिम गिरे सावन उलझ उलग जाए मन (मंजिल, 1979)

अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माए इस गीत को किशोर कुमार ने गाया है। गीत को योगेश ने लिखा है और पंचम दा ने संगीत दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.