कोरोना के बाद पंजीकृत हुए एक लाख से अधिक वाहन, निजी वाहन रखना बन रहा है चलन

गत वित्एतीय वर्ष में लाख से अधिक वाहनों के पंजीकरण

Noida घुमक्कड़ी न्यूज़

नोएडा : – कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद वाहनों की खरीददारी में एकदम से तेजी देखने को मिली है. स्वास्थ्य व् कोरोना से बचाव के कारणों का हवाला लेते हुए लोगों ने वाहनों की जमकर खरीदारी की है. ऑटोमोबाइल जानकारों के अनुसार वाहनों की खरीदारी में तेजी पूरे वर्ष बाजार में बरकरार रही.

परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में वर्ष 2022-23 के वित्त वर्ष में वाहनों के पंजीकरण की संख्या एक लाख से अधिक हुई है. सिर्फ अप्रैल के 16 दिनों में सात हजार की संख्या में वाहनों का पंजीकरण हुआ है. जबकि पिछले वर्ष की तुलना में वाहनों के पंजीकरण में 52 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है.

नोएडा की ऑटोमोबाइल कम्पनियों का कहना है कि पहले से बुकिंग कराई गई गाडियों की डिलीवरी पिछले क्वार्टर में तेजी से हुई है. ऐसे में मैन्यूफैक्चर की ओर से भी गाड़ियों का उत्पादन तेजी से किया गया है. वर्ष 2022-23 वित्तीय वर्ष में पंजीकृत हुए एक लाख 17 हजार 576 वाहनो में से 42,225 चार पहिया, 63843 दोपहिया वाहन, 11 हजार 508 की संख्या में आटो, ई- रिक्शा व अर्थ मूवर सहित अन्य प्रकार के वाहनों का पंजीकरण हुआ है.

कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद पिछले वित्त वर्ष में लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई. इससे खरीद क्षमता बढ़ी है. लोग अब निजी वाहन रखना अधिक पसंद कर रहे. नोएडा में विगत चार वर्ष के वाहन पंजीकरण आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2018-19 में कुल 88 हजार 301 वाहन पंजीकृत हुए. वर्ष 2019-20 में 92 हजार 242 वाहन, वर्ष 2020 -21 में 65 हजार 658 वाहन, वर्ष 2021 -22 में 77 हजार 542 वाहन पंजीकृत हुए हैं .

यदि मौजूदा पंजीकृत वाहनों की संख्या देखें तो निजी चार पहिया वाहन 2लाख 60 हज़ार 456, दोपहिया वाहन 5 लाख 32 हज़ार 001, , दोपहिया वाहन व्यावसायिक 2 हज़ार 444, यात्री वाहन टैक्सी, 1 हज़ार 304, माल वाहन 21 हज़ार 395, आटो रिक्शा 19 हज़ार 055, ई-रिक्शा 10 हज़ार 814, बस 3हज़ार 248, स्कूल बस 1हज़ार 621, एंबुलेंस 579, ट्रैक्टर कृषि 7 हज़ार 804 , थ्री व्हीलर गुड्स 1 हज़ार 817, अन्य 2 हज़ार 404 कुल योग 8 लाख 76 हज़ार 679 वाहन पंजीकृत हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.