Greater Noida- सेक्टर बीटा 1 में इन दिनों स्थानीय नागरिक मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं. नागरिकों द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई न होने के आरोप लगाये जा रहे हैं. सेक्टर बीटा 1 के एक निवासी ने कहा, ‘मैंने कई बार अधिकारियों से फॉगिंग की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस लापरवाही से निवासी बुरी तरह से गुस्से में हैं.
स्थानीय निवासी हरेंद्र भाटी ने कहा, “ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसी भी सेक्टर में फॉगिंग नहीं की जाती है. इस मौसम में मच्छरों का आक्रमण होता है लेकिन इसके बावजूद प्राधिकरण कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.” हाल ही में हुई बारिश के बाद से तो मच्छरों का आक्रमण और बढ़ गया है.
उन्होंने कहा कि लोगों के लिए अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वह शाम के समय घर के बाहर नहीं बैठ सकते. मच्छरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और अब बीमारियां फैलेंगी. लेकिन इससे निपटने के लिए प्राधिकरण द्वारा फॉगिंग तक नहीं की जा रही है.
एक अन्य निवासी भीम सिंह भाटी ने कहा, “सेक्टर में न तो ठीक से सफाई हो रही है, कचरा एक जगह पड़ा रहता है. सूखे पत्तों के ढेर लगते रहते हैं, सफाई कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिससे मच्छरों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. नागरिकों ने गुहार लगाते हुए कहा कि प्राधिकरण को नियमित फॉगिंग कराकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए.