जनकपुरी में चार जगहों पर बननी थी मल्टीलेवल पार्किंग, कहीं नहीं हुआ काम शुरू

समय के साथ वाहनों की संख्या तो बढ़ी लेकिन जिस तेज रफ्तार से वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई, उस रफ्तार में इलाके में पार्किंग विकसित नहीं की गई।

Delhi न्यूज़

Janakpuri: पॉश कही जाने वाली जनकपुरी कॉलोनी में पार्किंग की समस्या बढ़ती ही चली जा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि समय के साथ वाहनों की संख्या तो बढ़ी लेकिन जिस तेज रफ्तार से वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई, उस रफ्तार में इलाके में पार्किंग विकसित नहीं की गई। आलम यह है कि अब सड़क व सर्विस लेन के एक बड़े हिस्से का इस्तेमाल लोग पार्किंग में कर रहे हैं। यह एक तरह का अतिक्रमण ही है।

समाधान की कोशिश अभी तक नहीं हुई फलीभूत

करीब तीन वर्ष पूर्व नगर निगम ने जनकपुरी में पार्किंग की समस्या को देखते हुए समाधान के लिए एक व्यापक योजना तैयार की। जोरशोर से सर्वे किया गया। उन इलाकों को चिन्हित किया गया, जहां सबसे ज्यादा पार्किंग की समस्या थी, लेकिन बात सर्वे से ज्यादा बढ़ी नहीं है। निगम अधिकारियों से जब इस समस्या के बारे में पूछा जाता है, तो वे कोई न कोई बहाना बना देते हैं।

इन जगहों पर बननी थी पार्किंग

निगम द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक जनकपुरी में तीन जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग बननी था। इनमें बी ब्लॉक, छोटी सब्जी मंडी, सी ब्लॉक व जनकपुरी डिस्टि्क्ट सेंटर शामिल थे। लेकिन अभी ये तीनों ही जगह पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Janakpuri के इन बायो टॉयलेट का नहीं हो रहा इस्तेमाल, DDA को नहीं फिक्र

बी ब्लॉक में जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

नरेंद्र चावला

जनकपुरी के निगम पार्षद रहे नरेंद्र चावला बताते हैं कि उनके कार्यकाल में बी ब्लॉक, छोटी सब्जी मंडी, सी ब्लॉक व डिस्ट्रिक्ट सेंटर में पार्किंग की योजना तैयार हुई। ये कहना कि इनपर कार्य नहीं हुआ, सही नहीं है। बी ब्लॉक में जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। यहां निर्माण कार्य शिलान्यास के तत्काल बाद शुरू हो जाएगा। डिस्ट्रिक्ट सेंटर में डीडीए से जमीन को लेकर कुछ विवाद था, जिसे दूर करने की दिशा में कोशिश की जा रही है। छोटी सब्जी मंडी में प्रस्तावित पार्किंग के लिए वहां की एसोसिएशन की स्वीकृति जरूरी है, जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। सी ब्लॉक कम्यूनिटी सेंटर में प्रस्तावित पार्किंग के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.