Faridabad: नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण जिले में जल प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद और अन्य इलाकों के सीवर के गंदे पानी को नहरों में बहाकर लगातार प्रदूषित किया जा रहा है। जिसे लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड काफी गंभीर है। इस सिलसिल में सेक्टर 12 स्थित लघुसचिवालय में हरियाणा राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव द्वारा एक बैठक बुलाई गई।
जिसमें पी राघवेंद्र राव ने कहा कि अधिकारियों का नैतिक दायित्व बनता है कि वह नहरों -नदियों को दूषित होने से बचाएं। उन्होंने सैपटेज मैनेजमेंट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों व औद्योगिक इकाइयों से सैपटेज टैंकरों के माध्यम से दूषित पानी नहरों-नदियों में छोडऩे पर पूर्ण रोक लगाएं। इसके लिए नगर निगम व पुलिस डिपार्टमेंट मिलकर काम करें। मनमानी करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की जाए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा नदी-नहर में छोड़े जा रहे पानी की रिपोर्ट तलब करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: Faridabad: बिजली निगम की कार्यशैली से हेल्पलाइन नंबर 1912 फेल
सीवर लाइन बिछाने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो के निर्माण, घरों को सीवरेज कनेक्शन उपलब्ध कराने व अन्य मुद्दों पर भी राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद व बल्लभगढ़ में माइक्रो जोन्स बनाएं। ताकि सीवरेज व ऐसे अन्य मुद्दों पर समीक्षा की जाए, जो पानी को दूषित करते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सम्बन्धित मांगों को सरकार को भेज कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में काफी समस्याओं का निवारण व अन्य बिन्दुओं के उचित निवारण का आश्वासन चेयरमैन हरियाणा राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पी राघवेंद्र राव द्वारा दिया गया। बैठक में उपायुक्त जितेंद्र यादव, नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव, पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा, सीईओ स्मार्ट सिटी फरीदाबाद गरिमा मित्तल सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद रहे।