नेफोवा ने उठाई शहर की समस्याएं, इन मुद्दो को लेकर की ऋतु माहेश्वरी से मुलाकात

Greater Noida: नेफोवा (NEFOWA) प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई मुद्दों को लेकर प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी से मुलाकात की।

Greater Noida Noida न्यूज़

Greater Noida। नेफोवा (NEFOWA) प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई मुद्दों को लेकर प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी से मुलाकात की। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ के समक्ष रामलीला मैदान, स्टेडियम, श्मशान घाट, रजिस्ट्री, अंडरपास, सड़क इत्यादि मुद्दों आदि विषयों पर चर्चा की। प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने प्रतिनिधिमंडल को कुछ दिनों में क्षेत्र विजिट करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि नेफोवा प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ ऋतु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई लंबित मुद्दो से अवगत कराया जैसे ग्रेटर नोएडा में स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रामलीला मैदान, शमशान घाट, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न चौराहों पर अंडरपास, सेक्टर 16 के पीछे रेल ओवर ब्रिज का एप्रोच रोड एवं विभिन्न परियोजनाओं में रुकी हुई रजिस्ट्री पुन: शुरु करवाने।

ये भी पढ़ें: Greater Noida में निर्माणाधीन रिहायशी परियोजना के पास धंसी सड़क

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी लंबे समय लंबित पड़े कार्य, सड़कों की सफाई की समस्या, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याओं की ओर भी सीईओ का ध्यान इंगित करने की कोशिश की। प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी प्रतिनिधिमंडल को जल्द से जल्द क्षेत्र में विजिट कर लंबित पड़े कार्य करवाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.