जनकपुरी का नेबरहुड पार्क, पार्क कम जंगल ज्यादा

जनकपुरी स्थित डेसू कालोनी के नजदीक डीडीए का नेबरहुड पार्क वर्षों से उपेक्षित पड़ा है।

Delhi न्यूज़

Delhi: जनकपुरी (JanakPuri) स्थित डेसू कालोनी के नजदीक डीडीए का नेबरहुड पार्क वर्षों से उपेक्षित पड़ा है। करीब डेढ़ एकड़ में फैले इस पार्क में अब पार्क जैसा कुछ भी नजर नहीं आता है। अब इसका इस्तेमाल कई लोग कूड़ा फेंकने के लिए करते हैं। यहां उगी बड़ी झाड़ियों के पीछे असामाजिक तत्व नशे का सेवन करने पहुंचते हैं। इस पार्क की दशा सुधारने के लिए कई बार आसपास रहने वाले लोगों ने डीडीए से गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब यह पार्क उपेक्षित जंगल का रूप ले चुका है।

चेतावनी बोर्ड बेअसर

पार्क में एक जगह चेतावनी बोर्ड लगा है। इस पर लिखा है कि पार्क में खेलकूद गतिविधियों की मनाही है। इसके अलावा पार्क में शराब का सेवन, गंदगी फैलाना भी रोक की बात कही गई है। पार्क अब इस हालत में नहीं है कि यहां कोई खेल सके। लेकिन गंदगी फैलाने व शराब का सेवन नहीं करने की चेतावनी यहां बिल्कुल बेअसर नजर आती है।

पहले पार्क की दशा थी ठीक

जनकपुरी डी ब्लॉक निवासी रजनीश कुमार बताते हैं कि करीब छह वर्ष पूर्व इस पार्क का विकास किया गया था। यहां न सिर्फ जनकपुरी, डेसू कालोनी व तिहाड़ आवासीय परिसर से लोग सैर के लिए आते थे, बल्कि यहां पार्क के आसपास स्थित कार्यालय में काम करने वाले लोग मध्यावकाश के दौरान यहां ताजी हवा लेने पहुंचते थे। लेकिन अब यह गुजरे जमाने की बात है।

ये भी पढ़ें: Delhi: लेन नियमों की अवहेलना पर परिवहन विभाग सतर्क, परिवहन मंत्री खुद उतरे सड़क पर

पार्क की दशा हो ठीक, ओपन जिम व झूले लगाए जाएं

जनकपुरी निवासी गगन साहनी बताते हैं कि डीडीए (DDA)के साथ एक बड़ी दिक्कत है, जिस जोश के साथ किसी योजना की शुरुआत की जाती है, वह जोश कुछ ही समय तक कायम रह पाता है। इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण यह पार्क है। यदि इस पार्क की देखरेख सही तरीके से की जाए तो लोगों को सैर के लिए एक सही जगह नसीब होगी। इस पार्क को सही करके यहां ओपन जिम व बच्चों के लिए झूले लगाए जा सकते हैं। लेकिन यह तमाम बातें तभी होंगी, जब डीडीए अपनी इच्छाशक्ति दिखाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.