द्वारका सेक्टर-11 गुरुद्वारा साहिब की नई प्रबंध समिति चुनी गई

सरदार कुलदीप सिंह नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सरदार दविंदर पॉल सिंह बने सचिव

Dwarka न्यूज़

द्वारका:- द्वारका सेक्टर-11 में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि.),नई दिल्ली की कार्यकारणी का चयन हुआ. चुनाव के बाद नए पदाधिकारियों का सत्कार करते हुए उन्हें पदभार सौंपे गए.

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा समिति के अध्यक्ष के रूप में सरदार कुलदीप सिंह को चुना गया , जबकि सरदार दविंदर पॉल सिंह को समिति के सचिव के रूप में चुना गया . कोषाध्यक्ष पद पर सरदार अरविंदर सिंह छतवाल चयनित हुए. नई प्रबंध समिति का कार्यकाल दो वर्ष के लिए निर्धारित है.

विदित हो कि सेक्टर 11 – द्वारका का यह गुरुद्वारा बहुत ही  सुंदर दिखता है.यहाँ  जरूरतमंदों के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच की जाती है. गुरुद्वारा प्रबंधन की और से निरंतर शब्द कीर्तन के आयोजनों के साथ एनी सेवा कार्य भी किये जाते हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.