द्वारका में निगम से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नोडल ऑफिसर किए गए नियुक्त

दिल्ली में तीनों निगमों का एकीकरण होने के साथ ही क्षेत्र के अलग अलग वार्ड के निगम पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

न्यूज़

Dwarka: दिल्ली में तीनों निगमों का एकीकरण होने के साथ ही क्षेत्र के अलग अलग वार्ड के निगम पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। लोगों के सामने एक बड़ी समस्या है कि वे अपनी छोटी मोटी समस्याओं को लेकर कहां जाएं। पहले वे क्षेत्र के निगम पार्षद के समक्ष अपनी समस्याएं बयां कर देते थे, देर सबेर उनकी समस्याओं का समाधान हो भी जाता था, लेकिन अब जाएं तो जाएं कहां ?

सभी वार्डों के लिए बनाए गए नोडल आफिसर

उपनगरी द्वारका, नजफगढ़, पालम सहित क्षेत्र का बड़ा इलाका नजफगढ़ जोन के अंतर्गत आता है। पहले यह इलाका दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आता था। अब एकीकृत नगर निगम ने नजफगढ़ जोन के सभी वार्डों के लिए अलग अलग नोडल आफिसर नियुक्त किए हैं। संबंधित वार्ड में रहने वाले लोग अपनी छोटी मोटी समस्याओं के लिए सीधे इनसे संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Dwarka: पार्क बनी पाठशाला, लग रही योग की कक्षा

द्वारका के लिए इन्हें किया गया नियुक्त

उपनगरी द्वारका के अंतर्गत निगम का ककरौला, द्वारका ए, द्वारका बी, राजनगर व बिजवासन वार्ड आता है। ककरौला के लिए प्रवीण, द्वारका ए के लिए अजय अग्रवाल, द्वारका बी के लिए एनआर मीणा, बिजवासन के लिए अजय चौधरी, राजनगर के लिए महिपाल को नोडल आफिसर बनाया गया है। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ये अधिकारी वार्ड में मौजूद रहेंगे।

संपर्क नंबर

  • प्रवीण – 8130203344
  • अजय अग्रवाल- 9717788590
  • एनआर मीणा-8588880610
  • अजय चौधरी-9717787695
  • महिपाल-9717787799

Leave a Reply

Your email address will not be published.