Noida – पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान जहां महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के गुर दिए गए, वहीं आपात स्थिति में निपटने के तौर तरीके भी बताए .
एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव व उनकी टीम द्वारा स्कूल में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को जागरूक करते हुए आत्मसुरक्षा, सायबर व आपात स्थिति से निपटने के बिन्दुओं से अवगत कराया गया.
सुश्री यादव ने बताया कि यदि आपके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है, जिसमें आपके सम्मान को ठेस पहुंचे और आपके अधिकारों का हनन हो तो आप त्वरित वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल -112 पर सूचित करे.
यह भी पढ़ें: नोएडा में अगले माह तक विकसित हो जाएंगे चार नए सेक्टर
पुलिस के प्रति मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने बताया पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है, पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है. हम सभी खाकी वर्दीधारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है.
आईपीएस प्रीति यादव ने बच्चों को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को कहा कि उनके साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओं को बच्चे अपने माता पिता के साथ सांझा करें, स्कूल में अपने टीचर को अपनी सारी बात बतायें.
यदि आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो आप चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर बात करके सहायता ले सकते हैं. पुलिस द्वारा यहाँ आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुए तत्काल सहायता उपलब्ध कराती है.
एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव ने बच्चों को पुलिस के प्रति उनके अनुभव सांझा करने के लिये कहा . बच्चों द्वारा अपने माता पिता के साथ साथ घटित हुई साइबर क्राइम की घटनाएं भी साझा की .
एक बच्चे ने बताया कि एक बार वह अपने परिवार के साथ रात के समय नोएडा से बुलन्दशहर जा रहे थे तो अचानक से उनकी गाडी खराब हो गयी. रात होने के कारण कोई मैकेनिक व अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई. तब उसके पापा ने डायल 112 पर कॉल किया ओर अपनी समस्या से अवगत कराया, तभी उन्हें तत्काल सहायता प्राप्त हो गई और वह सभी सकुशल उनके गन्तव्य तक पहुंचे.
कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव, एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर श्रीमती वर्णिका सिंह, एसीपी 1 ग्रेटर नोएडा एवं स्कूल की प्रिसिंपल डॉ. सरिता पाण्डेय, एडमिन ऑफिसर विनय कुमार चौबे एवं अन्य स्कूल स्टॉफ मौजूद थे.