नोएडा आगाहपुर निवासियों ने बताई समस्याएं, पुलिया पर दीवार बनाने का किया अनुरोध

प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर होता है आपके द्वार कार्यक्रम

Noida न्यूज़

Noida – ग्राम आगाहपुर में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम के समक्ष स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं सांझा कीं. नागरिकों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए नाले की पुलिया पर दीवार बनाने का अनुरोध किया.

विदित हो कि नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा जता है. इस कार्यक्रम के तहत ही नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम ने ग्राम आगाहपुर पहुंचकर निरिक्षण किया.

डीजीएम जल राघवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम आगाहपुर पहुंचकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने वहां के निवासियों से समस्याएं सुनते हुए उनको सुलझाने के आश्वासन दिए. नागरिकों ने गाँव की सिविल संबंधी समस्याओं मसलन नाले को कवर करना , नाले की दीवार को ऊंचा करना और नाले की पुलिया पर दीवार बनाने जैसी समस्याओं से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें: Noida – एनसीआर में हुई बारिश से आंशिक राहत

इस अवसर पर स्थानीय नेता गणेश जाटव ने ग्राम में अवशेष गलियों जिन पर अभी तक सीसी रोड नहीं बने हुए हैं, उन पर सीसी रोड बनाने की मांग रखी. इसके अलावा गली नंबर 2 में जो नालिया नीचे बैठ गई हैं, जिससे पानी अवरुद्ध होता है, उन नालियों की मरम्मत कराए जाने,सीवर की समस्या आदि समस्याओं को भी प्रस्तुत किया. गाँव आगाहपुर सेक्टर 41 गली नम्बर  2 मे स्ट्रीट लाइट खराब होने की भी शिकायत की गई.

गाँव आगाहपुर सेक्टर 41 गली नो 2 मे स्ट्रीट लाइट खराब

नागरिकों ने जलवे सीवर की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखते हुए सीवर ओवरफ्लो तथा पानी के प्रेशर आदि समस्याओं को बताया. नागरिकों ने आगाहपुर गांव में लाइब्रेरी बनाने का अनुरोध भी किया . इन सभी समस्याओं को सुनने के बाद डीजीएम सिविल श्रीपाल भाटी ने सभी समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया.

आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भूलेख द्वारा ग्राम में आबादी की समस्या का निस्तारण कराने की मांग ,श्मशान घाट बनवाने आदि समस्याओं को भी पूरा करने की मांग की. आगाहपुर ग्राम की इन समस्याओं को प्राधिकरण अधिकारियों ने जल्दी हल कराने का आश्वासन दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.