Noida: नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट में नालों की सफाई का जिम्मा लिया है। प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद यह पहल की गई है। हालांकि, स्थानीय विक्रेता और कुछ राहगीर बाजार परिसर में कीचड़ के कुप्रबंधन की शिकायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे बदबू फैल रही है जो बाजार में आने वालों को रोक रही है।
उनका आगे कहना है कि सफाई के क्रम में प्राधिकरण के कर्मचारियों ने नाले पर लगे ढक्कन को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे और परेशानी हो रही है।
सेक्टर 18 मार्केट स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के मालिक राजेश सिंह बताते हैं कि बाजार में गंदगी और दुर्गंध के कारण लोग नहीं आ रहे हैं। वह कहते हैं, ‘कई दिन हो गए हैं मैं अपनी दुकान नहीं खोल रहा हूं क्योंकि ग्राहक नहीं आ रहे हैं और पूरे समय बाजार सूने नजर आते हैं।’
मार्केट में मेहंदी लगाने वाले विजय कुमार कहते हैं, “नॉएडा अथॉरिटी ने सही पहल की है क्योंकि इस इलाके में नालियां चोक हो गई हैं। हालांकि शादियों का सीजन चल रहा है और मैं अपना स्टॉल भी नहीं लगा पा रहा हूं।”
नोएडा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने प्राधिकरण की पहल की सराहना की है। वह कहते हैं, “पूरे नोएडा में खुली नालियां एक समस्या है। यहां आटा बाजारों में कई नाले ऐसे थे जहां चार पहिया वाहन फंस जाते थे।”