नोएडा में मानसून आने से पहले ही सीईओ ने जलभराव की समस्या पर की बैठक

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जलभराव की समस्या निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है।

न्यूज़

Noida: मानसून के आने से पहले ही नोएडा प्राधिकरण को जलभराव की समस्या सताने लगी है, यही कारण है कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जलभराव की समस्या निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। इस बैठक में मानसून की बारिश और जल जमाव को लेकर सीईओ काफी सख्त नजर आई और जल खंड 1,2, और 3 को अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव के नए स्थानों को चिन्हित कर 10 जून तक बताने को कहा है।

अधिकारियों के साथ बैठक कर रितु माहेश्वरी ने नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के डीएनडी फ्लाईओवर क्लोवर लीफ मेजर होने वाले जलभराव के स्थाई निस्तारण और पूर्व में चिन्हित जलभराव वाले पुराने स्थलों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए संबंधित सिविल विभाग को भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा सेक्टर 50 में बनाए गए वेटलैंड के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और इस स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था ठीक करने को कहा है। उन्होंने वेटलैंड के निर्माण के बाद पानी की गुणवत्ता में हुए सुधार का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए एक रिपोर्ट एसीईओ को देने का भी निर्देश दिया है इसके अलावा बनाए जा रहे हैं दो नये वेटलैंड को बना रही संस्था को काम तेज करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: Noida: करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद साइकिल ट्रैक योजना फाइलों में दफन

नोएडा में जल की सप्लाई यहां स्थापित रैनी वेल से भी की जाती है इन रैनी वेलो मे पानी की उपलब्धता में सुधार के लिए मैसर्स वाप्कोस संस्था की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप न होने पर, उसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा दो नए रैनी वेलो की जीडीपीआर और एस्टीमेट 30 जून तक तीन रेनी वेलों की डीपीआर और एस्टीमेट 31 जुलाई तक और तीन नए रैनी वेलो की डीपीआर और एस्टीमेट 15 सितंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.