Noida- नोएडा डायबिटिक फोरम की ओर से नोएडा सेक्टर -19 के रेजिडेंट्स वैलफेयर एसोसियेशन एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के सहयोग से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
सामुदायिक केंद्र सैक्टर 19 में आयोजित इस निशुल्क हैल्थ चैक-अप कैम्प में ईसीजी, ब्लड-ग्लूको, बी.पी. लंग्स टैस्ट, न्यूरोपैथी, बोन-डेंसिटी, फाइब्रोस्कैन(लीवर), एचबीएआईसी, यूरिक-एसिड चैक अप टेस्ट किए गए.
इस दौरान उपस्थित हुए जरुरतमंदों को स्थानीय यथार्थ एवं फैलिक्स अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मार्गदर्शन भी किया गया. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 450 से अधिक व्यक्तियों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई.
ये भी पढ़ें: दो हजार के नोट बदलने के लिए गौतम बुद्ध नगर जिले के बैंक है सज्ज
आयोजकों का कहना है कि सैक्टर -19 में अब तक लगाए गए निशुल्क हैल्थ चैक अप कैंपों की तुलना में यह हेल्थ चैक अप कैंप बहुत ही सफल, ऐतिहासिक, शानदार व सार्थक रहा.
इस स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष संजय गोयल, तुषार गोयल, आर डब्ल्यू ए सैक्टर -19 के अध्यक्ष आर सी गुप्ता, महासचिव लक्ष्मी नारायण, संयुक्त सचिव राज कुमार चौहान, उपाध्यक्ष एन सी वरुण, सुरक्षा प्रभारी एम एस दहिया व कार्यकारिणी सदस्य एम. एल. प्रताप , आर. के. प्रथम ने अपना सहयोग दिया.