Noida: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के चल रहे बुलडोजरों के खिलाफ लामबंद हुए किसान। प्राधिकरण द्वारा की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में किसान नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने पहुंचे। नोएडा प्राधिकरण में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
मौके पर कई थानों की पुलिस फ़ोर्स तैनात है। पुलिस ने किसानों को हरौला बरात के पास रोका हुआ है। किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस के आला अधिकारी किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं । ख़बर लिखे जाने तक मामला गंभीर बना हुआ है।