Noida – यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सेक्टर 28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है. इसे मेट्रो, एक्सप्रेस वे, ट्रांसपोर्ट नगर ही नहीं बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी के साथ भी जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है.
इस मामले में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने भूखंडों के आवंटियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में भूमि आवंटियों को भूखंड आवंटन से संबंधित पत्र सौंपे गये.
विदित हो कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए अबतक 59 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है. इनमे से 26 आवंटियों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से आवंटन पत्र ,चेकलिस्ट और लीज प्लान सौंपे गए.
यह भी पढ़ें: चैलेंजर्स ग्रुप ने मनाया अपना 6वां स्थापना दिवस
डॉ सिंह ने बताया कि मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क को विश्व स्तरीय सुविधाओं से संपन्न बनाने पर तेजी से काम हो रहा है.
पार्क में भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स की ओर से एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की स्थापना भी की जा रही है. इससे उद्योगपतियों को एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन, एक्सपोर्ट ग्रांट, एमएआई ग्रांट आदि कार्यों के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण सेक्टर 33 में ट्रांसपोर्ट नगर की योजना ला रहा है.इससे ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क को मिल जाएगी. प्राधिकरण का यह क्षेत्र बेहतर रोड, मेट्रो, हाईवे, पॉड टैक्सी और बुलेट ट्रेन से भी कनेक्टेड होने जा रहा है.
प्राधिकरण सेक्टर 28 में दो फ़्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण भी करवाया रहा है, इससे कम बजट वाले उद्योगपतियों को भी किराये पर फैक्ट्री लगाने और अपना बिज़नेस शुरू करने में मदद मिलेगी.मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी इंडस्ट्रियलिस्ट को भरोसा दिलाया है कि वह अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण में मिलने आ सकते हैं.