लिफ्ट बंद होने पर सोसायटी वालों का फूटा गुस्सा

शिवालिक होम्स सोसाइटी की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Noida न्यूज़

Noida – नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गगनचुंबी इमारतों में रखरखाव, लिफ्ट की समस्या को लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं. गत दिवस ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग स्थित शिवालिक होम्स सोसाइटी की महिलाओं ने मेंटेनेंस ऑफिस पर धरना देकर अपनी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया. इस विरोध प्रदर्शन में छोटे बच्चे भी शामिल हुए.

विदित हो कि शिवालिक होम्स सोसाइटी में काफी दिनों से लिफ्ट बंद होने समस्या चल रही है. सोसाइटी के निवासियों द्वारा शिकायत के बावजूद लिफ्ट को ठीक नहीं किया जा रहा है. सोसायटी की निवासी योगिता शिंदे ने बताया कि लिफ्ट खराब होने की सूचना कई बार मेंटेनेंस टीम को दी गई है. लिफ्ट के काम न करने के कारण शिवालिक होम्स सोसाइटी के निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, शिकायत देने के बाद भी मेंटेनेंस डिपार्टमेंट लिफ्ट को ठीक नहीं करवा रहा है. लिफ्ट नहीं चलने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को ऊंची इमारतें पर चढ़ना-उतरना मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ें: सेक्टर 108 के निवासियों को जल्द ही मिलेगा आधुनिक सामुदायिक केंद्र

वहीँ एक अन्य निवासी पायल ने बताया कि लिफ्ट सही नहीं होने के कारण अधिकतर लोग नीचे उतरने से कतरा रहे हैं. लिफ्ट खराब होने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. खरीदारों के लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी बिल्डर के द्वारा सोसाइटी में कोई व्यवस्था नहीं की गई है. महिलाओं ने मांग करते हुए कहा कि बिल्डर के प्रतिनिधि और रखरखाव अधिकारी खराब लिफ्ट को तुरंत ठीक करें और लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरे लगाएं. इन महिलाओं ने अनधिकृत बाहरी लोगों के सोसायटी में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.

शिवालिक होम्स सोसायटी की महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला कार्यालय, सीईओ, यूपीसीडा व स्थानीय प्रशासन से सोसायटी की इन गंभीर समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर सोसाइटी में मेंटेनेंस की सुविधा नहीं दी जाएगी तो दोबारा से दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. शिवालिक होम्स सोसाइटी के 4 टावरों में 418 फ्लैट हैं। इतने करीब 2 हजार लोग रहते हैं.

इस विरोध प्रदर्शन में शिवालिक होम्स की महिलाओं का प्रतिनिधित्व योगिता शिंदे, पायल, कीर्ति, योगिता, अंजलि, कोमल, सुरेखा, सरिता, मीता पांडे, मानसी, किरण, अवंतिका, रामिला और कुसुम आदि ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.