Noida Traffic: रविवार के पूरे दिन लगातार हुई बारिश के बाद सोमवार को मौसम थोड़ा साफ हुआ और लोग अपने घर से आफिस से जैसे ही सड़कों पर निकले उन्हें जगह जगह भीषण जाम का सामना करना पड़ा। नोएडा में सुबह से ही चारों तरफ जाम की स्थिति बन गई। महामाया बालक विद्यालय, एडवांट टावर, एलिवेटेड रोड, एक्सप्रेसवे चारों और यातायात जाम रहा। नोएडा के जीआईपी मॉल के बाहर गेट नंबर 2 की तरफ भी खासा जाम देखा गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को हुई पूरे दिन रिमझिम बारिश के बाद नोएडा में जगह जगह पेड़ गिर गए, जिस कारण यातायात अवरूद्ध हो गया। कहीं खराब ट्रैफिक लाइट ने जाम लगाया तो कहीं खराब गाड़ियां और एक्सीडेंट भी जाम का कारण बने। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी सुबह से लंबा जाम देखा गया वहीं परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम के चलते वाहन रेंगते नजर आए।
यातयात पुलिस के अनुसार नोएडा में सोमवार के दिन वैसे भी सामान्य दिनों के मुकाबले ट्रैफिक थोड़ा ज्यादा होता है। बारिश के कारण कई जगह ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही थी और कई जगह गाड़ियां खराब हो गई और एक्सीडेंट के कारण यातायात बााधित हुआ।
सेक्टर 27 स्थित अंडरपास के नीचे भी एक स्कूल बस खराब हो गई जिसकी वजह से एलिवेटेड रोड पर लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस ने खराब बस को हटा दिया जिसके बाद ट्रैफिक को सामान्य कराया गया।