Noida- नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने 22 और 23 अप्रैल को ईद-उल-फितर (Eid al Fitr) के मौके पर भीड़भाड़ से बचने के लिए एक नई ट्रैफिक रेगुलेशन एडवाइजरी जारी की है. वहीँ दूसरी और नोइडा पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ कई स्थानों पर मार्चपास्ट किया.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की नई गाइडलाइन के अनुसार नोएडा सेक्टर 8 में स्थित मस्जिद के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सेक्टर 6 चौकी चौक से ई-23 चौक, गोल चक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर 6 चौकी से झुंडपुरा चौक जाने वाली सड़क पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वहीँ शिवानी फर्नीचर चौक से आई-66 सेक्टर 9, शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
यह भी पढ़ें: गर्मी से परेशान छात्रों को राहत, स्कूल के समय किया बदलाव
ईद-उल-फितर की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सेक्टर छह चौकी से बांस बल्ली बाजार तिराहा की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. जेपी कट से ए19 सेक्टर 8 और चिप चाप चौक से नूरी क्रेन चौक तक भी यातायात बाधित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने सुझाव दिया है कि शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहे या रजनीगंधा चौराहे से होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. गोल चक्कर चौक से झुंडपुरा चौक जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक व स्टेडियम चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है. लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रबंध किये गए हैं.
@jtcpnoida व @DCPCentralNoida द्वारा मय पुलिस बल के साथ रमजान माह के अंतिम शुक्रवार की अलविदा जुमा नमाज पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना इकोटेक-3 क्षेत्रांतर्गत #Footpatrolling कर, आमजन से त्योहार को शान्ति/सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की गई। @Uppolice pic.twitter.com/zPCGXrRGlm
— DCP Central Noida (@DCPCentralNoida) April 21, 2023
इस बीच शुक्रवार को ईद-उल-फितर से पहले की शुक्रवार नमाज़ के अवसर पर नोएडा पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर अपने दलबल के साथ मार्चपास्ट किया. एडीसीपी व @2_noida द्वारा पुलिस बल के साथ अलविदा जुमा एवं ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से थाना बिसरख, थाना इकोटेक-3व अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने भ्रमणशील रहकर, आमजनमानस से वार्तालाप कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई.