Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा में फादर्स डे (Fathers Day) के उपलक्ष्य में साइकिल राइड का आयोजन किया गया। इस साइकिल राइड में 7 वर्ष के बच्चों से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्गों ने भाग लिया।
ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस साइकिल राइड की शुरूआत करीब 80 बच्चों ने एक मूर्ति चौक से की। वहां से वे हनुमान मूर्ति चौक पर पहुंचे जहां पहले से मौजूद बच्चे इस साइकिल राइड में शामिल हो गए। एस सिटी चौक पर बच्चे और बड़े सभी इस साइकिल राइड में शामिल हो गए। सभी ने D पार्क की तरफ से होते हुए इरॉस सम्पूर्णम, हिमालय प्राईड सोसाइटी में स्थित अनुराग साइकिल पर सभी ने अपनी 20 किलोमीटर की यात्रा को पूर्ण किया। इस साइकिल राइड का आयोजन अनुराग साइकिल्स ने किया था।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West में परिवर्तन टीम ने एक्सोटिका ड्रीमविले (Exotica Dreamville) में एओए चुनाव जीता
इस साइकिल यात्रा के उपरांत बड़ों और बच्चों के लिए काफी तरह की एक्टिविटीज रखी गईं थी जिसमें न्यूज़ पेपर और गुब्बारे का खेल शामिल था। बच्चों और बड़ों ने इन सब का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।