ऐतिहासिक देहरादून घूमने के लिए खूबसूरत स्थानों में से एक

ऋषिकेश में राम तेरी गंगा मैली हो गई, देहरादून में सलामी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, लक्ष्य, 1991 में बनी धर्मेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म फरिश्ते के कई सीन देहरादून के मसूरी में फिल्माए गए थे.

घुमक्कड़ी न्यूज़ संस्कृति

देवभूमि उत्तराखण्ड में सभी जगह घुमने के लिए एक से बढ़ कर एक हैं. देहरादून (Dehradun) भारत के उन खूबसूरत स्थानों में से एक है, जो उत्तराखंड राज्य में दून घाटी के बीच में स्थित है. देहरादून शहर सुंदर हिमालयन गढ़वाल पृष्ठभूमि के साथ समुद्र तल से लगभग 1400 फीट ऊपर की ऊंचाई पर स्थित है.

देहरादून के बारे में कथा है कि सिखों के सातवें गुरु हरि राय के बेटे गुरु राम राय ने 1675 ईसवी में देहरादून में आकर डेरा डाला था , जिस के बाद से इसे डेरा या देहरा कहा जाने लगा. वहीं यह इलाका पहाड़ के बीच बसी दून घाटी में होने के कारण दून शब्द इसमें जोड़ दिया गया, तभी से इसे देहरादून कहा जाने लगा.

एक अन्य पौराणिक कथा के आधार पर महाभारत काल से जुड़े भी कुछ अतीत के निशान देहरादून में मिलते हैं. कौरवों और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य ने देहरादून की प्राचीन टपकेश्वर की गुफाओं में तपस्या की थी, जिसके बाद इसे द्रोणनगरी भी कहा जाने लगा.

इतिहास की बात करें तो शहर के बाहरी इलाके कालसी में राजा अशोक का शिलालेख इसका प्रमाण है.एक चट्टान पर 14 नक्काशी की गई हैं और पास में वृशेरी राजवंश के राजा शिलवर्मा द्वारा तीन घोड़ों के बलिदान की जगह है. अंग्रेज लेखक जीआरसी विलियम्स ने मेमोयर्स ऑफ दून में देहरादून के रामायण काल से जुड़े भी कुछ तथ्य बताए हैं.

बताया जाता है कि जब भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था, तो उसके बाद लक्ष्मण के साथ वह देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र में आए थे और गंगा में स्नान किया था.

देहरादून में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. ऋषिकेश में राम तेरी गंगा मैली हो गई, देहरादून में सलामी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, लक्ष्य, 1991 में बनी धर्मेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म फरिश्ते के कई सीन देहरादून के मसूरी में फिल्माए गए थे.

देहरादून दर्जेदार शिक्षा का एक बड़ा केंद्र भी है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी, उनके भाई संजय गांधी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह, अली फजल, करीना कपूर और हिमानी शिवपुरी आदि बड़ी हस्तियों ने यहाँ पर शिक्षा ली है.

देहरादुन में आप प्राकृतिक झरनों, मनमोहक जलवायु, प्राचीन गुफाएं, सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य के साथ हरे भरे पहाड़ो के बीच साहसिक गतिविधियों का आनंद भी ले सकते है.

देहरादून घुमने के लिए प्रमुख जगह : –

मालसी हिरन पार्क देहरादून से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. प्राकृतिक आवास में छोटे-छोटे हिरण, मोर के अलावा, पार्क में दो सींग वाले हिरण और नीलगाई (इंडियन एंटेलोप) देखने को मिलेंगे.

उत्तराखंड में मिंड्रोलिंग मठ के नाम से प्रसिद्ध तिब्बती मठ है, इस मठ को जापानी वास्तु कला शैली में निर्मित किया गया है, जिसमें करीब 500 लामा निवास करते हैं. मठ में भगवान बुद्ध की 107 फीट ऊंची समाधि है.

देहरादून शहर से 6 किलोमीटर दूर स्थित टपकेश्वर, भोलेनाथ को समर्पित गुफा मंदिर के शिवलिंग पर पानी की बूंदे लगातार गिरती रहती हैं, इसी कारण शिवजी के इस मंदिर का नाम टपकेश्वर पड़ा.

लच्छीवाला नेचर पार्क उत्तराखंड राज्य के देहरादून से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर एक जंगल के बीच में स्थित है. जंगलों के बीच में स्थित होने की वजह से यहां का माहौल बिल्कुल शांत व रमणीय है.

रॉबर की गुफा उन दुर्लभ स्थानों में से एक है,देहरादून से लगभग 8 किलोमीटर दूर हिमालय में बनी एक नदी की गुफा है.

सहस्त्रधारा जलप्रपात देहरादून से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है. सहस्त्रधारा गुरू द्रोणाचार्य गुफा, प्राचीन शिव मंदिर के लिये प्रसिद्ध है.

हर की दून , ट्रैकिंग स्पॉट के रूप में जाना जाता है. 21000 फीट की ऊंचाई वाली स्वर्गारोहिणी चोटी को भी यहां से देख सकते हैं. यह 8 दिन का ट्रैक है जो देहरादून से शुरू होता है और देहरादून पर ही खत्म होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.