नोएडा मेट्रो के सात स्टेशनों पर जल्द उपलब्ध होगी पार्किंग सुविधा

बनाया जाएगा स्काईवॉक, दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर लगाए जाएंगे ट्रेवलेटर

Greater Noida Noida न्यूज़

Noida- नोएडा में निजी वहां से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. नोएडा मेट्रो (Noida Metro) अब जल्द अपने सात और मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. लगातार यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए फिलहाल यह सुविधा एनएमआरसी के तीन मेट्रो स्टेशनों सेक्टर-137, सेक्टर-51 और डेल्टा-1 पर उपलब्ध है.

एनएमआरसी (NMRC ) की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने एक्वा लाइन के सात मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा शुरू होने की जानकारी दी. नोएडा मेट्रो एक अधिकारी ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए एक्वा लाइन के अधिक से अधिक स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू करने के लिए इस महीने एक योजना लाई जा रही है.एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए ‘एक्वा लाइन’ के अधिक से अधिक स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू करने के लिए इसी महीने एक योजना लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कंपनियों को पार्किंग की सुविधा की जिम्मेदारी दी जाएगी और इसके लिए निविदा निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ें: रास्ते पर स्पीड लिमिट के अलग अलग बोर्डों से नागरिक असमंजस में

उन्होंने बताया कि एनएमआरसी के अब तक तीन मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन एक्वा लाइन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सात और मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस कदम का उद्देश्य मेट्रो उपयोगकर्ताओं के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करना है.

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) लोगों की सुविधाओं के लिए नई-नई योजनाओं को ला रहा है. इनमें सेक्टर 51-52 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए स्काईवॉक बनाने का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. विदित हो कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन का सेक्टर-51 स्टेशन है जबकि नोएडा से द्वारका के बीच चलने वाली ब्लू लाइन का सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन है. दोनों के बीच आने-जाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की सहूलियत के लिए इस साल के अंत तक स्काईवॉक को तैयार कर लिया जाएगा.

यह स्काईवॉक 430 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा होगा. जिसे दिल्ली एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रेवलेटर लगाए जाएंगे. इसको बनाने में सिविल के काम की लागत करीब 9 करोड़ रुपये है. जिस जगह पॉथ वे बना हुआ है और ई-रिक्शे चल रहे हैं, उसी रूट पर यह स्काईवॉक बनाया जाएगा. सात मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के सन्दर्भ में जानकारी दी गई कि इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कंपनियों को पार्किंग की सुविधा की जिम्मेदारी दी जाएगी और इसके लिए निविदा निकाली जाएगी. NMRC में प्रति दिन लगभग 50 हजार यात्री मेट्रो में सफर कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.