Pathaan Trailer Out : शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान का ट्रेलर हुआ रिलीज

पठान फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म में दर्शकों के लिए एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस तीनों का कॉकटेल रखा है।

न्यूज़ मनोरंजन

Pathaan Trailer Out: शाहरुख खान बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान विगत दिनों से लेकर खासी चर्चा में बनी हुई है। जहां एक ओर शाहरुख के फैन्स इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ पठान को लेकर खासा विरोध भी जताया जा रहा है। अब तक फिल्म के गाने, कपड़ों के रंग आदि को लेकर खासा विवाद खड़ा हो चुका है। फिल्म के बायकॉट की लगातार मांग उठ रही है। इन्हीं सब घटनाओं के बीच आज 10 जनवरी को पठान का फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।

पठान फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म में दर्शकों के लिए एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस तीनों का कॉकटेल रखा है। पठान के ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम के साथ होती है जो एक आतंकवादी ग्रुप का हिस्सा है। जॉन की टीम कॉन्ट्रैक्ट पर काम करती है और उनका निशाना भारत है। देश की रक्षा के लिए स्पाई एजेंट पठान को बुलाया जाता है जो जेल में सजा काट रहा होता है।

Also read: पठान फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म में दर्शकों के लिए एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस तीनों का कॉकटेल रखा है।

दर्शकों को पठान फिल्म के इस ट्रेलर में एरियल स्टंट तक, एक्शन का फुल डोज देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान का डायलॉग एक सोल्जर नहीं पूछता की देश ने उसके लिए क्या किया, वो पूछता है कि वो देश के लिए क्या कर सकता है। दर्शकों को खासा भा रहा है।

गौरतलब है कि पठान को दुनियाभर की बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के अलावा डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। पठान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। पठान फिल्म को 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.