Faridabad: ग्रेटर फरीदाबाद को सरकार द्वारा बड़े सुनियोजित ढंग से बसाया गया है। ग्रेटर फरीदाबाद में जहां एक से बढ़कर एक सोसायटियां विकसित की गई है। वहीं इन सोसायटियों में सुगम आवागमन के लिये चौड़ी सड़कों का जाल भी बिछाया गया है, लेकिन घटिया सामाग्री का इस्तेमाल और लापरवाही से किये गए निर्माण की वजह से कई सड़क टूट कर बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। वहीं इलाके की कई सड़कों पर शहर की अन्य हिस्सों की तरह अतिक्रमण होना शुरू हो गया है। अतिक्रमण और टूटी सड़कों की वजह से ग्रेटर फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में अब जाम की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। वैसे तो जाम की समस्या कई हिस्सों में है। इन दिनों जाम की समस्या एसआरएस चौक के पास लगातार गंभीर रूप धारण कर लेती है। सुबह और शाम के अलावा दोपहर को स्कूल की छुट्टी के दौरान यहां बुरी तरह जाम लग जाता है। चौक के पास स्थित एक कट को बंद कर दिये जाने से लोग रांग साइड चलते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के साथ अन्य संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
जाम का कारण लापरवाही
ग्रेटर फरीदाबाद के मेन सेक्टर रोड पर एसआरएस रॉयल हिल्स सोसायटी के पास इन दिनों जाम की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। सोसायटी के सामने एसआरएस चौक के पास सुबह, शाम और दोपहर को स्कूल की छुट्टी के दौरान बुरी तरह जाम लग जाता है। इस चौक के पास स्थित मार्केट में खरीदारी के लिए आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं। जिससे सड़क काफी संकरी हो जाती है। वहीं चौक से थोड़ा पहले मार्केट के पास एक कट था। पहले लोग इस कट से निकल जाते थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इस कट को बंद कर दिया गया है। ऐसे में खरीदारी के लिए आने वाले लोग करीब आधा किलोमीटर आगे स्थित कट से यूटर्न लेने की बजाए रांग साइड चलने लगते हैं। सड़क पर पहले ही यातायात का काफी दबाव रहता है। किनारे खड़े वाहनों और वाहन चालकों के रॉंग साइड चलने से जाम लग जाता है।
ये भी पढ़ें: Faridabad: डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के जरिये बुजुर्ग का पैर कटने से बचाया
जलभराव से लगता है जाम
एसआरएस रॉयल हिल्स के पास जाम लगने का असर थोड़ी ही देर में इससे लगती अन्य सड़कों पर साफ दिखाई देने लगता है। सड़क का कट बंद होने के बाद स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में एचएसवीपी और अन्य संबंधित विभागों द्वारा सड़कों के निर्माण और अन्य विकास कार्यो पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे किये जाते हैं, लेकिन शहर के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रेटर फरीदाबाद में डाली गई सीवर और स्टॉर्म वॉटर लाइनें जाम पड़ी है। जिससे बरसात आने पर इलाके की ज्यादातर सड़कों के किनारे पानी भर
जाता है। अन्य सड़कों की तरह एसआरएस रॉयल हिल्स के पास भी सड़क के दोनों तरफ बरसाती पानी भरा रहता है। पानी से बचने के लिए वाहन एक तरफ चलते रहते हैं। जिससे एसआरएस चौक के आसपास बुरी तरह जाम लगता है। जिसमें कई स्कूली बसे भी फंस जाती है।
टालने की मानसिकता

ग्रेटर फरीदाबाद निवासी सेवानिवृत विंग कमांडर सतेंद्र दुग्गल ने बताया कि आज भी सरकारी विभागों के कर्मचारियों में समस्या का समाधान करने की बजाए टालने की मानसिकता बनी हुई है। उनके द्वारा की गई शिकायत के बाद थाना भोपानी से उनके पास एक कर्मचारी का फोन आया था। जो उन्हें बयान दर्ज कराने को थाने बुला रहा था। यह काम करने वालों को टालने का एक तरीका है।
लाखों लोगों को परेशानी

एसआरएस रॉयल हिल्स सोसायटी आरडब्ल्युए के पूर्व प्रधान सचिन माहेश्वरी का कहना है कि सोसायटी के सामने से गुजर रही रोड शहर की प्रमुख सडक़ों में से एक है। इस सडक़ से रोज विभिन्न सोसायटियों में रहने वाले लाखों लोग गुजरते हैं। लेकिन सडक़ किनारे पॉर्किंग, रॉग साइड चलने और पानी भरने से यहां रोज व्यस्त समय के दौरान जाम लगने से लोगों को परेशानी हो रही है।