Delhi: रक्तदान महादान की सोच से प्रेरित होकर करोलबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (Sant Nirankari Charitable Foundation) के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में लोगों ने प्रण लिया कि वे खुद तो रक्तदान करेंगे साथ ही दूसरे सक्षम व्यक्तियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे। शिविर आयोजन में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंक का सहयोग रहा।
53 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में यूं तो कई व्यक्ति रक्तदान करने पहुंचे लेकिन इनमें से 53 व्यक्ति ही रक्तदान के योग्य पाए गए। इन सभी से एक एक यूनिट रक्त लिया गया। 53 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। आयोजकों ने कहा कि समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन करके जरूरतमंदों की सहायता की जाती है एवं रक्त की कमी को दूर करके उनकी जान बचाने का प्रयास किया जाता है। आयोजकों ने कहा कि मिशन की ओर से पिछले 36 वर्षों के दौरान 7,263 रक्तदान शिविरों से 12,03,698 युनिट रक्तदान जनकल्याण की भलाई हेतु एकत्रित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: Delhi: रोहिणी में कबड्डी प्रतियोगिता, 20 टीमें ले रही हिस्सा
रक्तदान क्यों है जरूरी
विज्ञान ने आजतक रक्त का विकल्प तैयार करने में सफलता नहीं पाई है। ऐसे में मानव रक्त की जरूरत मानव रक्त ही पूरी कर सकती है। कई बीमारियों में लोगों को जीवनपर्यंत कुछ समय के अंतराल पर रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। इसी तरह ऑपरेशन के दौरान मरीज को रक्त चढ़ाने की जरूरत हमेशा होती है। 18 वर्ष से उपर का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि आपके रक्त में यदि हीमोग्लोबीन की मात्रा 12 प्रतिशत से कम है तो आप रक्तदान नहीं कर सकते।