द्वारका के लोगों को सामजिक योगदान के लिए किया सम्मानित

पुनालिक फिटहेल्थ, गो फिटनेस एकेडमी और पॉवरमूव्स द्वारा दिया गया यह सम्मान

Delhi Dwarka न्यूज़

Dwarka – आइकॉन इंटरनेशनल स्कूल द्वारका की निदेशक रीना कपूर, मिशेल डेविड फाउंडेशन की संस्थापक मिशेल डेविड और टीम ग्रीन सर्कल- द्वारका चैप्टर के संयुक्त सचिव विशाल लाल को उनके क्षेत्रों में किये जाने वाले सामजिक कार्यों व उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

पुनालिक फिटहेल्थ, गोफिटनेस एकेडमी और पॉवरमूव्स की ओर से यह सम्मान दिया गया. जनकपुरी के हयात होटल में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में इस हस्तियों को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: भारतीय योग संस्थान द्वारका पूर्व इकाई का स्थापना दिवस मनाया गया

इस अवसर पर पायल मदन अरोड़ा और अतिथियों द्वारा द्वारका के इन योग्य व्यक्तियों, संगठनों और शिक्षा संस्थान को पुरस्कार प्रदान किए. इस कार्यक्रम में संगीत, आतिथ्य और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र से कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी शिरकत की. वयोवृद्ध भक्ति गायक कुमार विशु ने आयोजकों के अनुरोध पर मनमोहक भजन प्रस्तुत किया.

कई रियलिटी शोज में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल चुराने वाली हस्तियों में से एक दिवाकर शर्मा ने कार्यक्रम में अध्यक्ष पद पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई. इस अवसर पर कैफे ओल्गा की मालिक ओल्गा भाटिया भी उपस्थित थीं, जिन्होंने आयोजकों के प्रयास की सराहना की और सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.