पंजाबी बाग के लोगों को मिलेगी नई पार्किंग, उपराज्यपाल ने किया शिलान्यास

पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क के नजदीक एक पजल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।

Delhi न्यूज़

Delhi: पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में रिंग रोड के आसपास स्थित कालोनी में रहने वाले लोगों को अब वाहन कहां खड़ा करें, इसके लिए माथापच्ची नहीं करनी होगी। दिल्ली नगर निगम ने इस क्षेत्र में पार्किंग से जुड़ी समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। पहले चरण में पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क के नजदीक एक पजल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।

उपराज्यपाल ने किया शिलान्यास

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पजल पार्किंग निर्माण से जुड़े कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह पार्किंग क्षेत्र की पार्किंग से जुड़ी जरूरतों को पूरी करने में काफी सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, क्षेत्र की तमाम आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: पंजाबी बाग में ग्रीन लाइन और पिंक लाइन को जोड़ने वाले अतिरिक्त इंटरचेंज स्टेशन का उद्घाटन

250 वाहनों के खड़े होने की मिलेगी जगह

नया पार्किंग पंजाबी बा श्मशान भूमि से सटे खाली प्लॉट पर बनाया जा रहा है। यहां पहले से ही पार्किंग की सुविधा है, लेकिन अभी यहां केवल 90 वाहन ही पार्क किए जा सकते हैं। पजल पार्किंग की सुविधा शुरू होने के बाद यहां 250 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। पार्किंग का निर्माण एक वर्ष में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि यहां पार्किंग की यह योजना सफल रही तो क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की पजल पार्किंग सुविधा शुरू की जाएगी। पारंपरिक पार्किंग में कार ले जाने से प्रदूषण होता है और ईंधन भी लगता है। लेकिन पजल पार्किंग में कार पार्क करना पारंपरिक पार्किंग के मुकाबले आसान होता है। इसमें पूरा ढांचा स्टील से तैयार किया जाता है। एक लिफ्ट के जरिए वाहनों को उपर नीचे लाया जाता है। इसे आप एक प्रकार से मॉडयूलर ढांचा कह सकते हैं। पंजाबी बाग में जो पजल पार्किंग बनाया जा रहा है वह पांच मंजिला होगा।

किसे होगा सबसे अधिक फायदा

अभी पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क में न सिर्फ दिल्ली बल्कि बाहर से भी लोग घूमने आते हैं। अधिकांश लोगों निजी वाहनों से यहां आते हैं। ऐसे लोगों के लिए वाहन कहां खड़ा करें, यह एक बड़ी समस्या है। कई बार यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा नजदीक ही जन्माष्टमी पार्क में आए दिन समारोह का आयोजन होता रहता है। भारत दर्शन पार्क के ठीक नजदीक ईस्ट पंजाबी बाग में भी कई कार्यालय हैं। यहां के लोगों को भी वाहन खड़ी करने में काफी दिक्कत होती है।

भारत दर्शन पार्क का भी किया दौरा

उपराज्यपाल शिलान्यास के बाद भारत दर्शन पार्क का अवलोकन करने पहुंचे। यहां उन्होंने कबाड़ से बनी देश के विभिन्न हिस्से में स्थित स्मारकों की प्रतिकृति देखी। उन्होंने इस पार्क की पूरी व्यवस्था की जमकर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.