Dwarka: निशात अपार्टमेंट में लोगों ने लगाए पौधे

द्वारका स्थित निशात अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने इसी ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए सीनियर हब संस्था के मिलकर रविवार को एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।

न्यूज़

Dwarka:  द्वारका में कम से एक पौधा लगाइए ताकि जब ये पेड़ बनें तो आने वाली पीढ़ी का कम से कम एक सदस्य जीवनपर्यंत मुफ्त में स्वच्छ हवा का आनंद लेता रहे। द्वारका स्थित निशात अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने इसी ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए सीनियर हब संस्था के मिलकर रविवार को एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया और जो पौधा लगाए, उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया।

जिन लोगों ने पौधे लगाए, उनका कहना था कि सावन का महीना पौधारोपण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। प्रकृति को इस समय ऊर्जावान रहती है। कम देखरेख में भी पौधे इस महीने अच्छी वृद्धि करने में सक्षम रहते हैं। इसे देखते हुए इस बार सावन महीने में पौधे लगाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें: Dwarka: द्वारका में बढ़ाई जाएगी सीसीटीवी कैमरों की संख्या, स्ट्रीट लाइट पर भी जोर

हो रही तारीफ

उपनगरी की संस्था सीनियर हब के सदस्यों ने निशांत अपार्टमेंट के निवासियों द्वारा पौधारोपण किए जाने की काफ प्रशंसा की। संस्था के रवि जेटली व आरके जैन ने बताया कि उपनगरी के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों बड़ी संख्या में पौधे लगाए जा रहे हैं। लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि पौधे लगाने से भी अधिक जरूरी लगाए गए पौधे की देखभाल करनी है। रविवार को निशात अपार्टमेंट में जो पौधे लगाए गए, उनकी देखभाल का भी लोगों ने संकल्प लिया है।

अभी चल रहा वन महोत्सव

द्वारका में वन महोत्सव के तहत अभी रोजाना विभिन्न स्थानों पर लोग पौधे लगाने में जुटे हैं। उपनगरी हरीभरी रहे, इसे लेकर सभी संगठन पूरी एकजुटता के साथ प्रयास कर रहे हैं। सीनियर हब संस्था के सदस्य प्रत्येक सप्ताह दो से तीन अपार्टमेंट में जाकर पौधे लगाने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.