New Delhi: बिंदापुर थाना में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों की समस्याएं सुनने द्वारका जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुखराज कटेवा सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। वहीं बिंदापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली करीब एक दर्जन कॉलोनियों के प्रतिनिधि भी वहां उपस्थित थे। सभी समस्याओं को सुनने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर जो भी ज़रूरी कदम हैं, वे उठाए जाएंगे। इंद्रापार्क, वाणी विहार, विशु विहार, प्रजापति कालोनी सहित अनेक कालोनियों के लोग यहां जुटे थे। अधिकांश लोगों ने पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ तो की, लेकिन यह भी कहा कि अभी सुधार की काफी गुंजाइश है। इस दिशा में लगातार प्रयास किया जाना चाहिए।
रेहड़ी पटरी वालों से होती है परेशानी
इंद्रापार्क आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरपाल भाटी ने कालोनी के प्रवेश द्वार के पास रेहड़ी वालों से होने वाली परेशानी को बयान किया। उन्होंने कहा कि रेहड़ी वाले अव्यवस्थित तरीके से रेहड़ी को कहीं भी खड़ा कर देते हैं, जिससे सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है। इस अव्यवस्था का असर यह होता है कि गाड़ियों को कालोनी में प्रवेश करने में कठिनाई होती है। इस बारे में संबंधित बीट पर तैनात पुलिसकर्मियों को ज़रूरी निर्देश दिए जाएं। वाणी विहार आरडब्ल्यूए के विनोद जिंदल ने पुलिस को सुझाव दिया कि रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को पुलिस एक पहचान पत्र दे, जिस पर यह स्पष्ट तौर पर लिखा हो कि इन्हें रेहड़ी किस जगह पर और कितनी अवधि के लिए लगानी है।
खुले में शराब पीने वालों से परेशानी
कुछ लोगों ने खुले में शराब पीने वालों से जुड़े मुद्दे को उठाया। लोगों ने कहा कि जहां शराब का लोग खुले में सेवन करते हैं, वहां आस-पास से गुज़रने में महिलाओं को दिक्कत होती है। साथ ही इलाके का माहौल भी ख़राब होता है। इस पर पुलिसकर्मियों को ध्यान देना चाहिए।