विकासपुरी में पौधे लगाकर लोगों ने किया मानसून का स्वागत

मानसून के स्वागत के लिए विकासपुरी स्थित गौरी शंकर पार्क में बड़ी संख्या में लोग जुटे। यहां मानसून का स्वागत करते हुए लोगों ने पार्क में कई पौधे लगाए।

Delhi न्यूज़

Delhi: मानसून के स्वागत के लिए विकासपुरी स्थित गौरी शंकर पार्क में बड़ी संख्या में लोग जुटे। यहां मानसून का स्वागत करते हुए लोगों ने पार्क में कई पौधे लगाए। इस अवसर पर यह तय किया गया कि पूरे मानसून के दौरान विकासपुरी के सभी पार्कों में लोग पौधे लगाएंगे और देखभाल का संकल्प लेंगे, ताकि हरियाली में कहीं कोई कमी नहीं रहे।

कई संगठन हुए साथ

यहां पौधे लगाने के लिए विकासपुरी व आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय कई सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के लोग जुटे। इनमें पर्यावरण प्रहरी, कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल (इको क्लब), विकास पुरी सिटिजन वेलफेयर एसोसिएशन, दिल्ली मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन, गिलहरी पर्यावरण प्रहरी दल, सेंटर फार साइट, योग एवं मानव सेवा संस्थान, हिमाचल मित्र मंडल, साहित्य 24 , नटखट ग्रुप, काउंसिल ऑफ वेस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए, सौम्या फाउंडेशन, विकास नगर आर डब्ल्यू ए फेडरेशन, आर्य समाज मंदिर डी ब्लॉक विकासपुरी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Delhi: लेन नियमों की अवहेलना पर परिवहन विभाग सतर्क, परिवहन मंत्री खुद उतरे सड़क पर

डीडीए का मिला सहयोग

दिल्ली मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि पार्क में पौधे लगाने के इस कार्य में डीडीए के बागवानी विभाग का खूब सहयोग रहा। पौधे बागवानी विभाग की ओर से ही उपलब्ध कराए गए थे। जो पौधे उपलब्ध कराए गए थे उसमें निर्गुंडी, मोतिया, छुईमुई, रबर प्लांट, अमरूद और नींबू आदि औषधीय गुणों से युक्त अनेकों पौधे शामिल थे। इस अवसर पर लोगों ने डीडीए बागवानी के सेक्शन ऑफिसर पंकज यादव, माली मारियप्पन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सुशील, पी के उप्पल, ज्योति ओबेरॉय, राघवेन्द्र शुक्ल, अनिल शर्मा, एस के सैनी, राजीव मल्होत्रा, रजनीश कौशिक, रोमा दीवान, सुभाष त्यागी सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

राघवेंद्र शुक्ला

पौधारोपण के लिहाज से मानसून से बेहतर कोई मौसम नहीं है। अभी लगाए गए पौधे के जीवित रहने की संभावना सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक रहती है।

 

दीपशिखा

विकासपुरी हरीभरी रहे इसके लिए, सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। पौधे लगाने के बहाने ही सही सभी लोग विकासपुरी को हराभरा बनाने में जुटे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.