Dwarka: मॉनसून के दौरान द्वारका में पौधे लगाने का अभियान जोरों पर हैं। इस क्रम में द्वारका सेक्टर छह स्थित डीडीए पार्क में लोगों ने पौधे लगाए। यहां पौधे लगाने न सिर्फ सेक्टर 6 के बल्कि आसपास स्थित अन्य सेक्टर व कॉलोनियों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
नीम को किया गया समर्पित किया गया है अभियान
अभियान के संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान नीम को समर्पित किया गया है। उद्यान विभाग के अधिकारियों से इस बारे में जब बात की गई तो एक निष्कर्ष निकलकर सामने आया कि द्वारका व आसपास की भौगोलिक स्थिति व जमीन में पानी की कमी, खारेपन की समस्या व दीमक के प्रकोप को देखते हुए सबसे उपयुक्त नीम का ही पेड़ है। इसकी देखरेख की कम जरूरत होती है। ऐसे में नीम के जीवित होने की यहां काफी संभावना रहती है।
यह भी पढ़ें: Dwarka: निशात अपार्टमेंट में लोगों ने लगाए पौधे
देखभाल का भी लिया संकल्प
इंडियन यूथ पावर संस्था के सदस्यों ने यहां संकल्प लिया कि नीम के सभी पौधों की देखरेख की वे जिम्मेदारी लेते हैं। संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए व उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। तभी हम पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं व आने वाली पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण दे सकेंगे। संजय बालूजा ने कहा कि हमें केवल पेड़ों को लगाना ही नहीं है बल्कि लोगों को भी जागरूक करना है कि वह भी आगे आएं और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को एक महीने तक चलाया जाएगा। इस मौके पर दीपक व रुद्र मौजूद रहे।