आरडब्ल्यूए के सुझावों पर द्वारका में पुलिस ने शुरू किया अमल, पार्क में होने लगी गश्त

जनता की ओर से दिए गए सुझाव पर एक एक करके पुलिस अमल कर रही है।

Delhi न्यूज़

Dwarka: हाल फिलहाल द्वारका जिला पुलिस ने उपनगरी के विभिन्न हिस्सों में स्थित सोसाइटी की आरडब्ल्यूए व मैनेजिंग कमेटी व फेडरेशन के सदस्यों के साथ द्वारका की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर बैठकें आयोजित की। दोतरफा संवाद के दौरान दोनों ने एक दूसरे को जरूरी सुझाव दिए ताकि उपनगरी की सुरक्षा बनी रहे। एक के बाद एक अलग अलग अवसरों पर हुए इन संवादों का असर अब सामने आने लगा है। जनता की ओर से दिए गए सुझाव पर एक एक करके पुलिस अमल कर रही है।

पार्कों में गश्त की हुई थी मांग

उपनगरी के लोगों की एक बड़ी शिकायत थी कि पार्कों में अवांछित तत्व जुटकर शराब पीते हैं। शराब पीने के बाद ये हुड़दंग मचाते हैं। कई बार शराब के नशे में ऐसे तत्व वारदात भी अंजाम देते हैं। इन शराब पी रहे लोगों के कारण पार्क में सैर के लिए पहुंचने वाले लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर जाती है और लोग पार्कों से मुंह मोड़ लेते हैं। यह समस्या सुबह के बजाय दिन ढलने पर अधिक नजर आता है।

ये भी पढ़ें: Dwarka: उपनगरी के विकास से जुड़े मुद्दे को लेकर द्वारका फोरम ने मुख्य अभियंता से की मुलाकात

पुलिस ने शुरू की गश्त

इस सुझाव पर अमल करते हुए उपनगरी द्वारका व आसपास स्थित इलाकों में पुलिस ने पार्कों में गश्त शुरू कर दी। उपनगरी के अंतर्गत आने वाले द्वारका नॉर्थ, द्वारका साउथ व सेक्टर 23 थाना की पुलिस अब अपने अपने इलाकों में जाकर पार्काें में गश्त कर रही है। लोगों ने पुलिस द्वारा की जा रही इस गश्त की तारीफ की है।

150 लोगों का हुआ चालान

गश्त के दौरान पुलिस ने पार्कों में करीब 150 लोगों को शराब पीते हुए पाया। यानि लोगों की शिकायत सही थी। जिन लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया, उनका चालान किया गया है। उनसे आश्वासन लिया गया है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान या शराब का सेवन नहीं करेंगे।

लगातार हो गश्त

टीसी सागर

पार्कों में गश्त लगातार की जानी चाहिए। बल्कि मेरा तो सुझाव है कि इस तरह का गश्त दिन में भी समय समय पर किया जाना चाहिए। असमाजिक तत्व केवल दिन ढलने के बाद ही नहीं बल्कि दिन के समय भी पार्क में बैठक गलत हरकत करते हैं।
टीसी सागर, संरक्षक, सेक्टर 11 पॉकेट 2 आरडब्ल्यूए

डीपी वाजपेयी

पुलिस को इस तरह की गतिविधियों में तेजी लानी होगी। जनता के बीच पुलिस की दृश्यता अधिक से अधिक होनी चाहिए। इससे जनता में जहां पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा वहीं असमाजिक तत्व गलत हरकत करने से पहले सौ बार सोचेंगे।
डीपी वाजपेयी, द्वारका लोक कल्याण मंच

Leave a Reply

Your email address will not be published.