नोएडा में त्योहार पर बिजली कटौती ने किया स्वाद फीका, गर्मी में परेशान लोगों की नाराजगी

फॉल्ट की वजह से 20 से ज्यादा सेक्टरों में दो से तीन घंटे तक बिजली कटौती

Noida न्यूज़

नोएडा : –  शनिवार को त्योहार के अवसर पर भी लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. ट्रांसफार्मर फुंकने जैसी घटना व लोकल फाल्ट के चलते नोएडा के 20 से ज्यादा सेक्टरों में लोगों को कटौती झेलनी पड़ी, घरों में तीन से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

विदित हो कि शनिवार को ईद , अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती थी. ग्रेटर नोएडा के श्यामनगर मंडी में ट्रांसफार्मर जल गया इस घटना से लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी ओर नोएडा में लोकल फॉल्ट की वजह से 20 से ज्यादा सेक्टरों में दो से तीन घंटे तक बिजली कटौती रही. गर्मी में परेशान लोगों ने नाराजगी जताते हुए इसका जिम्मा बिजली विभाग के अधिकारियों की नाकामी पर फोड़ा.

इससे पहले त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार को बिजली कटौती को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बैठक बुलाकर विद्युत निगम के अधिकारियों से माइक्रो प्लान तैयार करते हुए विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद सारे दावे व् योजनायें धरी की धरी रह गईं.

शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं की तरफ से डेढ़ सौ से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई, जिनमें से दो तिहाई से अधिक शिकायतें बिजली कटौती को लेकर थीं. शहर के कई औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती होती रही जिसका असर उद्योग धंधों पर भी पड़ा. अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य ने बतया कि कुछ इलाकों में छोटे – मोटे फॉल्ट के कारण कटौती हुई थी, इन फाल्ट को त्वरित ठीक कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.