जनकपुरी को स्पोर्ट्स हब बनाने की चल रही तैयारी

जनकपुरी को स्पोर्ट्स हब बनाने की तैयारी चल रही है। यह कार्य कई चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में टेबल टेनिस व बैडमिंटन खेल से जुड़े बुनियादी सुविधा विकसित की जा रही है।

Delhi न्यूज़

Delhi: जनकपुरी (Janakpuri)को स्पोर्ट्स हब बनाने की तैयारी चल रही है। यह कार्य कई चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में टेबल टेनिस व बैडमिंटन खेल से जुड़े बुनियादी सुविधा विकसित की जा रही है। इसके बाद यहां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जहां अलग अलग खेलों की सुविधा होगी।

अभी 24 बैडमिंटन कोर्ट

जनकपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में अभी 24 बैडमिंटन कोर्ट बने हैं। ये अलग पार्कों में बनाए गए हैं। इनकी लोकप्रियता को देखते हुए अब दिल्ली सरकार यहां 10 और बैडमिंटन कोर्ट बनाने की तैयारी कर रही है। रोजाना कोर्ट में बड़ी संख्या में बच्चे व युवा अभ्यास करने पहुंच रहे हैं।

टेबल टेनिस कोर्ट बनेगा

बैडमिंटन कोर्ट की लोकप्रियता को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि जिन जगहों पर बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं, अब उनके समीप ही टेबल टेनिस कोर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बास्केटबॉल के लिए भी बनेगा क्षेत्र

क्षेत्र के विधायक राजेश ऋषि बताते हैं जनकपुरी आने वाले समय में स्पोर्ट्स हब का रूप ले लेगी। अभी दिल्ली के किसी भी इलाके में इतने बैडमिंटन कोर्ट नहीं है। आने वाले समय में अब यहां और भी खेल की सुविधा होगी। हमारी कोशिश है कि जनकपुरी में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बने। इसके लिए सरकार के पास जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Janakpuri के इन बायो टॉयलेट का नहीं हो रहा इस्तेमाल, DDA को नहीं फिक्र

क्या कहते हैं लोग

जनकपुरी निवासी राजीव त्रेहन बताते हैं कि बदल रही जीवनशैली में आउटडोर खेल के प्रति रुझान कम हो रहा है। आउटडोर खेल लोगों को स्वस्थ व चुस्त दुरुस्त रखने में भी मददगार साबित होती है। बैडमिंटन कोर्ट के बाद टेबल टेनिस व बास्केटबॉल की सुविधा देने की योजना का स्वागत करता हूं। जनकपुरी ए 1 निवासी प्रतिभा बताती हैं कि अभी जिन पार्कों में बैडमिंटन कोर्ट है, वहां बड़ी संख्या में लोग खेलने जुटते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.