Delhi School Closed: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल बंद, जल्द ही हो सकता है ऑड-इवन लागू

 दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 5 नवंबर से बंद किए जाएंगे।

Delhi न्यूज़

Delhi School Closed: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 5 नवंबर से बंद किए जाएंगे। स्कूल दोबारा कब खोले जाएंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि हालातों को देखते हुए स्कूलों को दोबारा खोलने पर विचार किया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री की आज एक अहम बैठक के बाद दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों को बंद करने का सुझाव दिया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए कक्षाएं आनलाइन की जाएगी। दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति तक पहुंच गया। आज दिल्ली में एक्यूआई 472 तक पहुंच गया, जो बेहद गंभीर माना जाता है।

बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के कारण नोएडा में भी 4 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। उधर गुरुग्राम में भी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। छात्रों को ध्यान में रखते हुए उक्त निर्णय लिया गया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक हाईलेवल मीटिंग में कहा कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण खराब स्थिति तक बिगड़ गया है। इसी के मद्देनजर हाईवे, रोड, ओवरब्रिज के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में हेवी व्हीक्लस की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली के सरकारी ऑफिस में पचास प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम होगा। वहीं प्राइवेट दफ्तरों में भी पचास प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर सकेंगे।

दूसरी ओर बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में ऑड इवन नियम भी लागू हो सकते हैं। यह नियम केवल चार पहिये वाहनों पर लागू होगा। इस नियम के तहत पूर्व की तरह ऑड नंबर की तारीख पर ऑड नंबर प्लेट की गाड़ियां और इवन नंबर की तारीख के दिन इवन नंबर की गाड़ियों को सड़क पर चलाने की इजाजत होगी। इस नियम के अंतर्गत इमरजेंसी व्हीकल्स और कमर्शियल वाहनों को छूट मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.