Noida – सैक्टर -19 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ( RWA) के निवासियों ने इस बार निर्विरोध निर्वाचन कर सेक्टर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. विगत 4 मार्च 2023 को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की योजित आम सभा के निर्णय के अनुसार नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों सर्वश्री ओ.पी. शर्मा, जे.पी.यादव एवं बी. बी. भाटिया द्वारा चुनाव संपन्न कराए गए.
इन चुनाव के घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार सैक्टर -19 के निवासियों ने इस बार एक नया इतिहास रचते हुए अध्यक्ष पद के लिए आर. सी. गुप्ता, महासचिव पद पर लक्ष्मी नारायण व कोषाध्यक्ष के लिए राम कुमार शर्मा को निर्विरोध चुना. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तीन उपाध्यक्ष पद पर एन सी वरुण, अशोक शर्मा, डी सी रावत चुने गए. संगठन के 3 संयुक्त सचिव पद पर वीरेंद्र गुप्ता, कृष्णा शर्मा, राज कुमार चौहान , सह कोषाध्यक्ष डी.सी. माहेश्वरी, समीर सूर, बी. एस.चौहान सहित कुल 30 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
इस अविस्मरणीय इतिहास को रचने में सैक्टर -19 आरडब्ल्यूए के भूतपूर्व अध्यक्ष व सैक्टर -99 के वर्तमान अध्यक्ष ऋषिपाल अवाना जी का विशेष व सराहनीय योगदान रहा. आर. डब्ल्यू. ए. सैक्टर -19 के पदाधिकारियों और सैक्टर सभी निवासियों ने ऋषिपाल जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है.
Also read: ग्रेटर नोएडा के पानी के बिलों से संबंधित विवादों का शीघ्र हो समाधान : मुख्य कार्यकारी अधिकारी
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने त्वरित एक एक बैठक करते हुए यह निर्णय लियावह सैक्टर -19 के निवासियों के कल्याण, सैक्टर के विकास व निवासियों में आपसी प्रेम-भाव बढ़ाने तथा उनकी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान कराने में पूरे प्रयास व परिश्रण करेंगे. जानकारी दी गई कि आगामी 16.4.2023 को शपथ – ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.