Republic Day Advisory: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों पर रोक, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Noida न्यूज़

Republic Day Advisory: दिल्ली में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही भारी वाहनों को दिल्ली में एंट्री दी जाएगी। गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को देखते हुए उक्त फैसला लिया गया है।

Also read: आप लंबे समय तक डेस्क जॉब करते हैं? ये व्‍यायाम आपको रखेंगे सक्रिय और स्‍वस्‍थ

इन रास्तों का किया जा सकता है यूज

  • चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली में प्रवेश कर कहीं जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू टर्न लेकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू टर्न लेकर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • कालिंदी कुंज से दिल्ली में प्रवेश कर अपने गंतव्य तक जाने वाले वाहनों को यमुना नदी से पहले अंडरपास से डायवर्ट किया जाएगा, जो नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का वाहन चालकों को इस्तेमाल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.