Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी के वेदांतम सोसाइटी (Vedantam Society)में रहने वाले सैकड़ों निवासियों ने कई घंटे बिजली न आने पर बिल्डर के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्य मार्ग को जाम करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची कोतवली बिसरख ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़कों से हटा दिया लेकिन रात दो बजे तक वेदांतम सोसाइटी के निवासियो का घरना प्रर्दशन जारी रहा।
गौर सिटी के वेदांतम सोसाइटी के निवासी देर रात 11 बजे से धरना प्रदर्शन बजे से कर रहे है । इन प्रदर्शनकारियों का कहना था है कि तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, साथ में लू भी चलने लगी है, ऐसे में पिछले 4 घंटे से वेदांतम सोसाइटी में बिजली ना होने की वजह से सोसाइटी निवासी प्रदर्शन करने के लिये मजबूर है। इस बिजली गुल होने के क्या कारण है इस बारे में बिल्डर कोई भी जवाब नहीं दे रहा है। सोसायटी का जनरेटर भी काम नहीं कर रहा है, ऐसे इस भीषण गर्मी लोगों के सामने पानी का पानी का संकट भी द्स्तक दे रहा है ।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: Ambulances to be stationed at 14 accident-prone zones
नोफोमा के अध्यक्ष आन्नू खान का कहना है कि पिछले दो महीने वेदांतम सोसाइटी के निवासी को परेशान किया जा रहा है। समस्या को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बिल्डर और सोसाइटी के निवासी के बीच कई बैठक हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है, अनीता प्रजापति कहती हैं वेदांतम सोसाइटी में पांच सौ लोग रह रहे है । बिजली संकट का सबसे ज्यादा असर बच्चो और बुर्जुगों पर हो रहा है इस वजह लोग सडकों पर उतर कर प्रर्दशन कर रहे है ।
बिजली गुल होने के खिलाफ देर रात सड़कों पर उतर कर गौर सिटी के वेदांतम सोसाइटी के निवासियों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन कर सडक को किया जाम pic.twitter.com/3vNwh07YNp
— CitySpidey (@cityspideyhindi) June 6, 2022