Noida – अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव (Preeti Yadav) ने सेक्टर-85 स्थित मदरसन सुमी (Motherson Sumi Company) में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कंपनी में कार्य करने वाली महिलाओं को आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक किया.
एडीसीपी महिला सुरक्षा ने थाना फेस-2 स्थित मदरसन सुमी (Motherson sumi) में मिशन शक्ति के तहत उपस्थित लगभग 300 काम काजी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए, निर्भीक होकर आत्मसम्मान के साथ रहने के लिए प्रेरित किया.
प्रीति यादव ने खुद के और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए अपने साथ होने वाले छेड़छाड़, भेदभाव या यौन शोषण से चुप न रहकर उसके खिलाफ लड़ने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर महिला हेल्पलाइन नंबर-181 विमेन पावर लाइन-1090 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 से तुरंत संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पहले दिन नौ लोकेशनों से चली ई-साइकिल, 82 लोगों ने की बुकिंग
अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने महिलाओं को अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने और अपनी प्रत्येक समस्या को अपने परिवार के लोगों से सांझा करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि महिलायें किसी अनजान वीडियो कॉल को रिसीव न करें, अपने बच्चों के साथ समय बिताने और उनसे छोटी छोटी बातों के बारे में जानकारी लेते रहे. उपस्थितों में स्फूर्ति भरते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार की अभद्रता, भेदभाव या यौन उत्पीडन को चुपचाप न सहन करें, उसका प्रतिकार करें.
प्रीति यादव ने महिलाओं को बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा निर्धारित हेल्प डेस्क पर सभी महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर जा सकती हैं , सभी थानों पर महिला सुरक्षा को सबसे अहम माना जाता है और महिलाओं की पहचान गुप्त रखकर सभी कार्यों को किया जाता है. इस अवसर पर एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर वर्णिका सिंह, मदरसन सुमी के एचआर मैनेजर संजीव अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.