पानी या सीवर लाइन बिछाने के बाद रोड मरम्मत के काम में ना की जाएं देरी – सोमनाथ भारती

गंदे पानी के मसले पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगा दिल्ली जल बोर्ड

Delhi न्यूज़

नई दिल्ली : – दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पानी की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई ना हो पाए.

सोमनाथ भारती ने निर्देश दिए कि गंदे पानी की शिकायतों का मौके पर पहुंच कर शीघ्र और ठोस समाधान किया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि गंदे पानी के मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेगा और अधिकारियों को इसके लिए हरसंभव कदम उठाने होंगे. भारती ने कहा कि गंदे पानी की सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए सुनिश्चित करना होगा कि सीवेज और ड्रेनेज दोनों अलग-अलग होने चाहिए.

श्री भारती ने सीवर व् जल कार्य ख़त्म होने के बाद सड़क मरम्मत का कार्य त्वरित कराये जाने के निर्देश दिए. इस बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के अलग-अलग जोन के एडिशनल चीफ इंजीनियर शामिल हुए.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए सब को एक साथ मिलकर काम करना होगा. उन्होंने अधिकारियों का मनोबल और विश्वास बढ़ाते हुए कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वह 24 घंटे अधिकारियों के लिए उपलब्ध है और अधिकारी जब चाहे उनसे मिल सकते हैं. सोमनाथ भारती ने आगामी बैठक में अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.

सरकार के दृष्टिकोण को रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली को पेयजल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली की पहचान झीलों के शहर के तौर पर होनी चाहिए. राजधानी दिल्ली की जलापूर्ति में सुधार करने के लिए संकट प्रबंधन (क्राइसिस मेनेजमेंट ) और पानी के तर्कसंगत वितरण पर जोर देने की सबसे आवश्यकता है. दिल्ली में पानी का उत्पादन और उपलब्धता बढ़ाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.