मुंबई : – फिल्मद अभिनेत्री रोहिणी हट्टंगड़ी मंगलवार (Rohini Hattangadi), 11 अप्रैल 2023 को अपना 68 वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके पिताजी का नाम अनन्त् ऑक था. पुणे महाराष्ट्र में 11 अप्रैल 1955 को जन्मी रोहिणी हट्टंगड़ी ने अपने करियर की शुरुआत मराठी स्टेज शो से की थी. रोहिणी ने अपनी स्कूीली शिक्षा रेणुका स्वनरूप मेमोरियल गर्ल्सठ हाई स्कूथल पुणे से पूरी की, और इसके बाद उन्हों्ने नेशनल स्कूषल ऑफ ड्रॉमा नई दिल्लीय में प्रवेश ले लिया. एक्टिंग के अलावा रोहणी नृत्य कला में भी माहिर हैं . रोहिणी ने भारतीय शाश्त्रीय नृत्य कथकली और भरतनाट्यम भी सीखा. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान रोहिणी की खेल-कूद में गहरी रुचि थी.वह टेबल टेनिस और बास्केटबॉल की बहुत अच्छी खिलाड़ी थी.
यदि रोहिणी हट्टंगड़ी की निजी जिन्दगी के बारे में बात करें तो उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अपने बैचमेट जयदेव संग शादी रचाई थी, लेकिन वर्ष 2008 में कैंसर की वजह से जयदेव का निधन हो गया. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम असीम हट्टंगड़ी है. असीम हट्टंगड़ी भी अपनी मां की तरह बॉलीवुड में सक्रिय है. असीम को Ugly (2013), Saturday Sunday (2014) and Kismet Love Paisa Dilli (2012) में अभिनय के लिए पहचाना जाता है.
यह भी पढ़ें: नदी पर चलने वाली नर्मदा मैया की दर्ज है गुमशुदगी की रिपोर्ट
रोहिणी ने अपने पति जयदेव के साथ मिलकर एक मराठी थियेटर ग्रुप (आशिर्वाद) की शुरुआत की थी. इस थियेटर ग्रुप में उन्होंने 150 से ज्यादा नाटक बनाए. इसके बाद रोहिणी हट्टंगड़ी ने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया.यदि हम बात करें फिल्मों की तो रोहिणी हट्टंगड़ी ने वर्ष 1978 में सईद अख्तर मिर्ज़ा की फिल्मय ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता. रोहिणी हट्टंगड़ी ने इसके बाद ने अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यूं आता है और फिल्म चक्र में भी मुख्य भूमिका निभाई.
रोहिणी के लिए सबसे बड़ा ब्रेक 1982 में आई एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म गांधी से मिला, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. फिल्म गांधी (1982) में कस्तूरबा गांधी के अभिनय के कारण जानी जाती हैं. ऐतिहासिक फिल्म ‘गांधी’ में जब कस्तूरबा गांधी का रोल प्ले किया था, उस वक्त उनकी उम्र महज 27 साल थी, जबकि उन्होंने फिल्म में 74 साल की कस्तूरबा गांधी का किरदार निभाया था. उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली थी. रोहिणी हट्टंगड़ी को वर्ष 1982 में गांधी फिल्मी में सहायक भूमिका के लिये उन्हेंा BAFTA अवार्ड भी मिला. इस पुरस्कार को पाने वाली वह इकलौती भारतीय अभिनेत्री हैं. उन्होंने दो ‘फिल्मफेयर पुरस्कार’ और एक ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ जीता है. उन्हें महेश भट्ट की दो फिल्मों, अर्थ (1982) और सारांश (1984) में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है.
अपने करियर के इन वर्षों में, उन्होंने 70 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है, और प्रत्येक में उन्होंने अपने पात्रों को उतने ही प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया है, जितना वह अपने थिएटर प्रदर्शन में करती हैं.
हिंदी सिनेमा में अक्सर किरदार की मांग पर कई अभिनेताओं को महिलाओं का चोला पहनते देखा गया है, कुछ एक्ट्रेस ने भी पुरुषों की तरह किरदार अदा किए हैं. चाची 420 में कमल हासन का महिला किरदार यादगार है, लेकिन शायद ही कोई अभिनेत्री रही हो जिसने रोहिणी हट्टंगड़ी की तरह खुद को पूरी तरह से पुरुष के किरदार में ढाला हो. वर्ष 2019 में आई मराठी फिल्म ‘वन्स मोर’ में रोहिणी ने एक पुरुष का किरदार अदा किया है. वह इस कदर इस लुक में ढल गईं थीं कि उन्हें पहचाना बेहद मुश्किल है. उनका यह लुक खूब वायरल हुआ था और उन्होंने इस किरदार के लिए काफी वाहवाही भी बटोरी थी.
रोहिणी हट्टंगड़ी, विद्या बालन की फिल्म जलसा में नजर आ चुकी हैं.रोहिणी ने अपने अभिनय के करियर में कई यादगार रोल प्ले किए उनमें से एक था अग्निपथ में निभाया गया अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभा कर उन्हें एक अलग पहचान मिली थी. फिल्म अग्निपथ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. उन्होंने ‘गाधीं’, ‘सारांश’, ‘पार्टी’, ‘अग्निपथ’ और ‘अर्थ’ और ‘पुकार’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है. वर्ष 2003 में आई संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में उन्होंने संजय दत्त की मां का रोल प्ले किया था. इसके अलावा रोहिणी ने ‘घातक’ और ‘चालबाज’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.
रोहिणी हत्तंगडी ने भी काफी फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किया है. वह भी पर्दे पर खडूस सास बनकर बहुओं को डरा चुकी हैं. आज भी उनकी गिनती अभिनय की दुनिया के दमदार कलाकारों में की जाती है.फिल्मों को निर्देशित करने की इच्छा जता चुकी रोहिणी का मानना है कि समय के साथ बदलाव करना जरुरी है. वह मानतीं है कि नवोदित नायिकाएं काफी मेहनत के साथ उम्दा प्रस्तुति दे रही हैं.