Dwarka: द्वारका सेक्टर नौ की तमाम आरडब्ल्यूए को साथ लेकर बने संगठन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के प्रेसिडेंट डॉ. केएस भाटी, वाइस प्रेसिडेंट आरके कौशल, सेक्रेट्री जनरल एमके सिंह, योगराज आर्य, डीबी सिंह सहित अनेक व्यक्ति शामिल थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने द्वारका के एसीपी एमएम मीणा से मुलाकात की और उन्हें उन कार्याें की जानकारी दी जो क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत जरूरी हैं।
ट्रैफिक सिग्नल अत्यंत जरूरी
फेडरेशन की ओर से कहा गया कि शिक्षा भारती स्कूल के सामने गायत्री अपार्टमेंट व पार्क रॉयल सोसाइटी के बीच ट्रैफिक सिग्नल का निर्माण अविलंब शुरू किया जाना चाहिए। यहां ट्रैफिक सिग्नल के अभाव में अक्सर गाड़ियों की रफ्तार तेज रहती है। लोग तेज वाहनों के बीच सड़क पार करने को मजबूर हैं। जबकि यहां स्कूल व कई व्यवसायिक परिसर हैं।
फुट ओवरब्रिज निर्माण की जरूरत
गणपति अपार्टमेंट से रामफल चौक के बीच बने चौराहे पर एक फुट ओवरब्रिज के निर्माण की भी जरूरत पर फेडरेशन की ओर से सुझाव दिया गया और कहा कि इसके लिए सर्वे किया जाना चाहिए। यहां बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लोग भी बाजार का रुख बड़ी तादाद में करते हैं। यहां ओवरब्रिज के लिए पर्याप्त जगह भी है।
ये भी पढ़ें: Dwarka: उपनगरी के विकास से जुड़े मुद्दे को लेकर द्वारका फोरम ने मुख्य अभियंता से की मुलाकात
फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं हो
द्वारका की सड़कों के फुटपाथ पर नारियल वाले अक्सर जगह घेरे नजर आते हैं। लोगों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि नारियल व नारियल पानी बेचने वाले एक तो अतिक्रमण करते हैं। दूसरी बात यह है कि ये कहां से आएं हैं, इसके बारे में किसी को नहीं पता। इनके बारे में पुलिस को तमाम जानकारी जुटानी चाहिए तथा केवल उसी विक्रेता को कार्य की अनुमति तय समय व निर्धारित जगह पर दी जानी चाहिए जिसका पुलिस वेरिफिकेशन हुआ हो।
स्नैचिंग पर लगे रोक
पुलिस अधिकारियों के समक्ष लोगों ने उपनगरी में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर चिंता व्यक्त की। लोगों ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता की बात सड़कों पर झपटमारी की घटनाओं में होने वाली बढ़ोतरी है। पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में शिकायत लेने से हिचकिचाती है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए। खासकर तब जब महिलाएं बच्चों को स्कूल बस पकड़ाने या उन्हें
वापस घर लाने के लिए सड़क का रुख करने निकलती हैं।