Noida – भारत सरकार की टकसाल के नोएडा बिक्री आउटलेट पर अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने और चांदी के सिक्के बेचने के लिए रखे गए. यह काउंटर अक्षय तृतीया ,22 अप्रैल 2023 को पहली बार शुरू किये गए.
इससे पहले टकसाल से ऑनलाइन बिक्री की जाती थी. अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी खरीदना भारत में एक पुरानी परंपरा रही है. भारतीय मध्यवर्गीय परिवारों के लिए सोने को एक सुरक्षित निवेश संपत्ति माना जाता है. गुणवत्ता व ग्राहकों के लिए विश्वसनीयता को देखते हुए भारत सरकार की टकसाल से सीधे सोने और चांदी के सिक्के बेचने का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक पेय पदार्थ स्ट्रा को अब बाय-बाय , आ गई सूखे नारियल के पत्तों से बनी इको फ्रेंडली स्ट्रा
नोएडा बिक्री आउटलेट, डी-2, सेक्टर 1नोएडा के अलावा भारत सरकार की टकसाल के पहली मंजिल, जवाहर व्यापार भवन, जनपथ, नई दिल्ली, शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई,आईडीए चरण II, चेरापल्ली, हैदराबाद, अलीपुर, कोलकाता बिक्री आउटलेट केवल पांच महानगरों में सुविधा दे रहे हैं.
India Government Mint Wishes you a very happy Akshaya Tritya. On this auspicious day of Akshaya Tritiya, don’t forget to purchase some gold and pray to Lord Vishnu.
Buy now- https://t.co/DcRBC0Ukya#akshayatritiya #BuyGold #auspacious pic.twitter.com/V0HJYLKHLm
— India Government Mint (@SPMCILINDIA) April 22, 2023
टकसाल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 1988 में टकसाल बनने के बाद ऐसा पहली बार है कि भारत सरकार ने सोने और चांदी के सिक्के जनता तक पहुंचाने के लिए टकसाल के द्वार खोल दिए हैं , जहां से 5 ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम आदि जैसे विभिन्न मूल्यवर्ग के सोने और चांदी के सिक्के बेचे जा रहे हैं. इन सिक्कों को ऑनलाइन ऑर्डर भी किया जा सकता है .
शनिवार को नोएडा बिक्री आउटलेट पर रूपए 66,878.57 प्रति दस ग्राम सोने के सिक्के का दाम रहा. वहीँ चांदी के 50 ग्राम के सिक्के का मूल्य रूपए 4,444.29 रहा. उल्लेखनीय है कि नोएडा की टकसाल आजादी के बाद पहली ऐसी टकसाल है जिसे भारत सरकार ने खोला था.