Sawan 2022 : आज है श्रावण का आखिरी प्रदोष व्रत इन उपायों से होगी आपकी मनचाही मुराद पूरी

नई दिल्ली। सनातन धर्म में श्रावण माह का विशेष महात्मय है। आज 9 अगस्त को मंगलवार के दिन श्रावण मास का आखिरी प्रदोष व्रत है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महादेव की पूजा से कुण्डली में विराजमान कई […]

न्यूज़ संस्कृति

नई दिल्ली। सनातन धर्म में श्रावण माह का विशेष महात्मय है। आज 9 अगस्त को मंगलवार के दिन श्रावण मास का आखिरी प्रदोष व्रत है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महादेव की पूजा से कुण्डली में विराजमान कई प्रकार के दोषों का शमन हो जाता है। वैसे तो साल भर में पड़ने वाले सभी प्रदोष व्रत के दौरान महादेव की आराधना की जाती है लेकिन श्रावण माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत के दौरान इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ज्योतिष में माना जाता है कि भौम प्रदोष व्रत के दौरान कुछ छोटे से उपाय से भगवान भोलेनाथ के साथ साथ महावीर हनुमान जी की भी कृपा प्राप्त हो जाती है।

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन विशेषकर हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन भगवान रुद्र के 11 वें अवतार हनुमान जी की आराधना करने से विशेष फल प्राप्त होता है। ऐसे में भौम प्रदौष व्रत के दिन हनुमान जी के साथ महादेव की आराधना भक्तों के लिए बहुत मंगलकारी होती है। भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के साथ हनुमान जी की कृपा भी भक्तों को प्राप्त होती है।

  • भौम प्रदोष व्रत के दौरान शिवलिंग पर दूध में गुड़ व शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से धन प्राप्ति के संयोग बनते हैं और घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
  • जिन भी जातकों की कुण्डली में मंगलदोष हो या किसी भी कारण से उनके विवाह में देरी हो रही है ऐसे जातको को भौम प्रदोष के दिन लाल मसूर की दाल दान करना लाभकारी होता है।
  • भौम प्रदोष का दिन भाई बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन अपने बड़े भाई की सेवा करें और उसे कुछ मीठा खिलाएं। ऐसा करने से कुण्डली में मंगल मजबूत होता है और साथ ही भगवान हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

Sawan Month 2022 : सावन के माह में अपनी राशि अनुसार करें महादेव की पूजा, होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण

 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि cityspidey.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.