Delhi: कृष्णा पार्क व न्यू महावीर नगर में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) व एक प्रयास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे आत्मसुरक्षा शिविर (Self Defence Camp) का समापन हो गया। समापन समारोह में तिलक नगर सबडिविजन के एसीपी सुरेंद्र कुमार ने प्रतिभागी लड़कियों व महिलाओं को सर्टिफिकेट दिया और कहा कि शिविर में सीखी गई बातें उन्हें भविष्य में काम आएंगी। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस की ओर से इंस्पेक्टर रीटा, सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, पूर्व निगम पार्षद व समाज सेवी यशपाल आर्य सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। शिविर की आयोजक अंजू कोहली ने बताया महिला सशक्तिकरण के लिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने की जरूरत है। इससे आत्मविश्वास का संचार होता है।
ये भी पढ़ें: Dwarka: चार मंजिला इमारत की बेसमेंट में लगी आग, धुएं में फंसे 52 लोगों को सुरक्षित निकाला
शिविर में शामिल लड़कियों ने बताया कि यहां आकर उन्हें कई ऐसी जानकारियां मिलीं, जिनके बारे में उन्हें पहले आभास तक नहीं था। मसलन दुपट्टे से दुश्मन पर वारा किया जा सकता है। कलम, हेयर पिन जैसी चीजें जो सभी के पास होती हैं, वे विपरीत समय में आपके काम आ सकती हैं। लड़कियों ने बताया कि शिविर में हिस्सा लेने के बाद उनमें पहले के मुकाबले अब ज्यादा आत्मविश्वास है।