Dwarka: सीनियर्स हब द्वारका (SHD) एक पंजीकृत NGO ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच मानव की सुविधा आदर्श वाक्य के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया (World Environment Day)। इस अवसर पर उन्होंने चंपा के पौधों की प्रगति की समीक्षा की जो उनके द्वारा 7 अक्तूबर 2021 को लगाए गए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने सेक्टर 7 श्याम वाटिका में एक नारियल और बेल पत्र का पौधा भी लगाया।
कार्यक्रम में दिवंगत सदस्यों गोपाल गर्ग और वीके भाटी, क्षेत्र के पूर्व पार्षद स्वर्गीय विजय पंडित और विभिन्न सोसायटी के अन्य लोगों के परिवार के सदस्य एसएचडी में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: Dwarka: उपनगरी के विकास से जुड़े मुद्दे को लेकर द्वारका फोरम ने मुख्य अभियंता से की मुलाकात
सभा ने सेक्टर 7 पार्क के विकास में एसएचडी के प्रयासों की सराहना की और यह सुनिश्चित किया कि पौधों को नियमित रूप से पानी दिया जाए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष आरके जैन और सीनियर हब द्वारका के महासचिव रवि जेटली ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।