स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई एसयूवी कोडियाक को पेश किया. नई स्कोडा कोडियाक को पहले की तरह ही तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्पोर्टलाइन, लॉरिन और क्लेमेंट शामिल हैं.
इस कार की मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होते ही एक दिन में इस कार के 750 से अधिक यूनिट्स बिक गए. इस एसयूवी में पहले वाला ही सात सीटर लेआउट दिया गया है. कार में रियर स्पॉइलर को एक्स्ट्रा फिनलेट बढाने के साथ एयरो डायनमिक्स को और भी अच्छा करने की कोशिश की गई है.
2023 स्कोडा कोडियाक में नई फीचर्स के तौर पर डोर एज प्रोटेक्टर, रियर स्पोलर के लिए नए फिनलेट्स, केबिन के अंदर एक लाउंज स्टेप और सेकेंड रो में एक्सटर्नल हेडरेस्ट शामिल हैं. स्कोडा कोडियाक में सेफ्टी की ध्यान देते हुए नए सेफ्टी फीचर्स ऐड के साथ 9 एयरबैग दिए है.
इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी कारों से होता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 37.90 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट में 41.39 लाख रुपए तक जाती है. स्कोडा का दावा है कि 2023 कोडियाक केवल 1.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
कंपनी ने इस कार में BS-6 फेज-2 नॉर्म्स के मुताबिक अपडेटेड 2.0 TSI EVO टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. जबरदस्त परफॉरमेंस वाला यह इंजन 187 bhp की पावर पर 320 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.
इससे पहले कंपनी ने वर्ष 2017 में इस फुल साइज SUV को पेश किया था. लेकिन लोंचिंग के समय मिले प्रतिसाद को देखते हुए कम्पनी ने अब एलॉटमेंट संख्या को बढ़ा दिया है. अब से हर तीन महीने में कस्टमर्स को 750 कोडिएक कार एलॉट की जाएँगी.
Skoda Kodiaq launched in India