दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का हल्का सा मिज़ाज

दिल्ली-एनसीआर में पड़ी हल्की सी फुहार ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दिलाई उड़ती धूल और तपिश से वक्ती राहत।

न्यूज़

Delhi: दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल के पूरे महीने और मई के इन शुरुआती दिनों में गर्मी अपने चरम पर रही। इस चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह हुई बरसी हल्की फुहारों ने न सिर्फ तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की, बल्कि लोगों को उड़ती धूल और तपिश से भी थोड़ी राहत देने का काम किया है।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने बुधवार शाम को जानकारी दी थी कि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई जा रही थी। मौसम विभाग ने यह आशंका भी व्यक्त की थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़, बरेली, बदायूं, मेरठ, बागपत, टांडा आदि ज़िलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली। हालांकि उसके बाद निकली तेज़ धूप ने मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ा दी। बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले दिनों ही तापमान में गिरावट होने की संभावना व्यक्त की थी, लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि यह राहत ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रहेगी।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का तापमान एक बार फिर बढ़ने वाला है और लोगों को अपनी पसीने छुड़ाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.