मकान की पूरी कीमत देकर भी किराएदारों की तरह रह रहे सोसायटी निवासी

ग्रेटर फरीदाबाद में बीपीटीपी के पार्क एलिट प्रीमियम सोसायटी में रहने वाले सैंकड़ों परिवार बिल्डर को मकान की पूरी कीमत देने के बावजूद किराएदारों की तरह रहने के लिए मजबूर हो रहे है।

Faridabad न्यूज़

Greater Faridabad: ग्रेटर फरीदाबाद में विभिन्न सोसायटियों का निर्माण करने वाले बिल्डरों की मनमानी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद में बीपीटीपी के पार्क एलिट प्रीमियम सोसायटी में रहने वाले सैंकड़ों परिवार बिल्डर को मकान की पूरी कीमत देने के बावजूद किराएदारों की तरह रहने के लिए मजबूर हो रहे है। बिल्डर पूरी कीमत लेकर भी ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट देने के लिए तैयार नहीं है। जिसके कारण पीड़ित परिवार अपने मकानों की रजिस्टरी नहीं करवा पा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। परेशान होकर गतदिवस सोसायटी की आरडब्ल्युए के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक राजेश नागर के साथ टाउन एडं कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर जरनल के मकंरद पांडूरंगा से मुलाकात कर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।

नहीं है सर्टिफिकेट

ग्रेटर फरीदाबाद में बीपीटीपी द्वारा पार्क एलिट प्रीमियम सोसायटी का निर्माण करवाया था। इस सोसायटी में बिल्डर द्वारा 13 टावर बनाए गए हैं। जिनमें सैंकड़ों लोग अपने परिवारों के साथ रहते हैं। सोसायटी के 13 में से सात टावरों का बिल्डर ने ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट नहीं लिया हुआ है। इन सात टावरों में करीब 400 परिवार रहते हैं। यह सभी परिवार बिल्डर को अपने मकान की पूरी कीमत कई साल पहले दे चुके हैं। पिछले करीब चार साल से यह लोग बिल्डर से मकानों की रजिस्टरी करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर के प्रतिनिधियों द्वारा लगातार टाल मटोल किया जा रहा है। ऐसे में सोसायटी के निवासियों के मन में कई तरह की शंकाएं घर करने लगी हैं।

बिजली कनेक्शन तक नहीं

पार्क एटिल प्रीमियम सोसायटी की आरडब्ल्युए के प्रतिनिधि हरदीप सिंह ने बताया कि बिल्डर की मनमानी का सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हो जाता है। बिल्डर द्वारा डीएचवीपीएन से बिजली का कनेक्शन तक नहीं लिया गया है। बिल्डर द्वारा शेयर्ड कनेक्शन लिया हुआ है। ऐसे में गर्मी की वजह से लोड बढ़ने के कारण दिन में कई कई घंटों तक बिजली की आपूर्ति ठप रहती है। आरडब्ल्युए के प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यहां के निवासी बिल्डर को पूरी कीमत देने के साथ साथ ईडीसी और अन्य सभी चार्ज दे चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद बिल्डर परेशान कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Faridabad: बिजली निगम की कार्यशैली से हेल्पलाइन नंबर 1912 फेल

डीजी ने दिये आदेश

आरडब्ल्युए के अध्यक्ष अवनिंद्र तिवारी ने बताया कि मकानों की रजिस्टरी न होने की समस्या के बारे में उन्होंने इलाके के विधायक राजेश नागर को अवगत करवाया था। समस्या के समाधान के लिए विधायक गतदिवस आरडब्ल्युए के प्रतिनिधि मंडल को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने टाउन एडं कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर जरनल के मकरंद पांडुरंगा से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया। उनकी पूरी बात सुनने के बाद डीजी पांडुरंगा ने बिल्डर को समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.