नई दिल्ली : – कापसहेड़ा बार्डर पर स्थित दक्षिण-पश्चिमी जिला उपायुक्त कार्यालय, जल्दी ही द्वारका सेक्टर-10 स्थित द्वारका एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थानांतरित होगा. विदित हो कि अब तक पालम, उत्तम नगर, द्वारका व विकासपुरी,नजफगढ़ आदि इलाके दक्षिण-पश्चिमी जिला उपायुक्त कार्यालय से जुड़े हुए हैं. इन इलाकों से कापसहेड़ा की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है, जबकि नजफगढ़ से यह दूरी 20 किलोमीटर से भी अधिक है. इसके अलावा इन स्थानों से कापसहेड़ा जाने के लिए सीधी बस सेवा यां सरल साधन भी नहीं हैं. मजबूरन लोगों को निजी वाहन से ही सफर करना पड़ता है.अधिकांश लोग द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर उतर वहां से ई-रिक्शा या आरटीवी बस से गंतव्य तक पहुँचते हैं.
कापसहेड़ा कार्यालय से जुडी बहुत सी असुविधाएं नागरिकों के लिए सिर दर्द बनी हैं. कापसहेड़ा बार्डर की तरफ जाने वाली सड़क पर जाम एक विकट समस्या है. कापसहेड़ा स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय की मौजूदा इमारत का ढांचा भी अत्यधिक पुराना और जगह-जगह से जर्जर हो गया है, कार्यालय में कई विभाग तो टीन शेड में चल रहे है, गर्मी के दौरान टीन शेड में बैठना अधिकारियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है.
इससे पहले पश्चिमी जिला उपायुक्त कार्यालय भी लंबे समय तक पहले बाहरी दिल्ली स्थित रामपुरा में स्थापित था, प्रशासनिक कार्यों के लिए लोगों को काफी दूर जाना पड़ता था, लोगों को ही असुविधा को देखते हुए इसे राजौरी गार्डन में स्थानांतरित किया गया था.
इन सब परेशानियों को देखते हुए दक्षिण-पश्चिमी जिला उपायुक्त कार्यालय को द्वारका सेक्टर-10 स्थित द्वारका एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. लंबे समय से प्रस्तावित इस योजना पर अधिकारियों के अनुसार तेजी से काम प्रारंभ हो गया है, इस साल के अंत तक नई इमारत के निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
सेक्टर-10 में प्रस्तावित उपायुक्त कार्यालय की नई इमारत की खास बात यह है कि यहां से मेट्रो स्टेशन द्वारका सेक्टर-10 काफी नजदीक है. दक्षिण-पश्चिमी जिले के हर कोने से यहां तक मेट्रो की अच्छी कनेक्टिविटी है,
सीनियर हब द्वारका के अध्यक्ष आरके जैन ने बताया कि बुजुर्गों के कल्याण व जागरूकता के लिए जब भी कोई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो सहायता के लिए हमें कापसहेड़ा उपायुक्त कार्यालय जाना पड़ता है, कापसहेड़ा जाना अत्यधिक दुविधाजनक लगता है, इसलिए मजबूरन कम कार्यक्रम ही आयोजित हो पाते है, लेकिन अब उपायुक्त के द्वारका में बैठने की स्थिति में काफी सहूलियत होगी.
दक्षिण-पश्चिमी जिला उपायुक्त हेमंत कुमार ने नए कार्यालय को लेकर बताया कि द्वारका सेक्टर-10 स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रस्तावित जिला उपायुक्त कार्यालय की नई इमारत का डिजाइन पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयार कर लिया है, फिलहाल डिजाइन की फाइल अनुमति के लिए उच्च अधिकारियों के पास है.